ETV Bharat / state

सिविल लाइंस इलाके में लूट और मर्डर के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार - delhi ncr news

दिल्ली पुलिस ने सिविल लाइंस में एक शख्स की लूट के इरादे से हत्या करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने सौ से भी ज्यादा cctv फुटेज खंगाले. वहीं वारदात में शामिल 4 आरोपी अभी भी फरार हैं.

Etv Bharatd
Etv Bharatd
author img

By

Published : May 12, 2023, 6:09 PM IST

डीसीपी सागर सिंह कलसी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सिविल लाइंस इलाके में वीरेंद्र सिंह रावत की हत्या कर लूटा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. वहीं इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारी होनी बाकी है.

जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि आरोपी आलम और फिरोज तक पहुंचने के लिए पुलिस 100 से ज्यादा cctv फुटेज को चेक करके उनके रूट को फॉलो करती हुई आरोपियों तक पहुंची. बुराड़ी इलाके के उत्तराखंड पार्ट 2 में रहने वाले वीरेंद्र फतेहपुरी में प्राइवेट काम करते थे. उनके पास जो बैग था, आरोपियों को लगा उसमे कैश ज्यादा होगा, लेकिन बैग में कुछ खास नहीं निकला. पुलिस को मौके पर दो खाली खोखा मिला था.

पूछताछ में भी पुलिस को साफ हो गया की लूटपाट का विरोध करने पर आरोपीयों ने रावत को गोली मार दी थी, क्योंकि लुटेरे उनका बैग छीनने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की, जिनमें से एक गोली रावत के सीने पर लग गई थी. इसके बाद आरोपी बैग लूटकर फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ें: Sunlight Colony Firing Case: पुलिस ने दो नाबालिगों सहित तीन आरोपियों को पकड़ा, CCTV फुटेज सामने आया

इस मामले को सुलझाने के लिए 8 टीमें बनाई गई थी. पहले एक आरोपी आलम की पहचान करके उसे पकड़ा गया. यह पहले से दो मामलों में शामिल था. उससे पूछताछ के बाद उसके एक और साथी फिरोजपुर उर्फ दारु उर्फ ठेकेदार को पकड़ा गया, जो मंडोली का रहने वाला है. यह पहले से पांच मामलों में शामिल रहा है. इसने पुलिस को बताया कि 6 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. चार की अभी तलाश की जा रही है. इन्होंने वारदात को अंजाम देने के लिए बिना नंबर की स्कूटी का इस्तमाल किया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार, वसूली के लिए नाबालिगों को करते हैं गिरोह में भर्ती

डीसीपी सागर सिंह कलसी

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सिविल लाइंस इलाके में वीरेंद्र सिंह रावत की हत्या कर लूटा करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. वहीं इस मामले में अभी और भी गिरफ्तारी होनी बाकी है.

जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि आरोपी आलम और फिरोज तक पहुंचने के लिए पुलिस 100 से ज्यादा cctv फुटेज को चेक करके उनके रूट को फॉलो करती हुई आरोपियों तक पहुंची. बुराड़ी इलाके के उत्तराखंड पार्ट 2 में रहने वाले वीरेंद्र फतेहपुरी में प्राइवेट काम करते थे. उनके पास जो बैग था, आरोपियों को लगा उसमे कैश ज्यादा होगा, लेकिन बैग में कुछ खास नहीं निकला. पुलिस को मौके पर दो खाली खोखा मिला था.

पूछताछ में भी पुलिस को साफ हो गया की लूटपाट का विरोध करने पर आरोपीयों ने रावत को गोली मार दी थी, क्योंकि लुटेरे उनका बैग छीनने की कोशिश कर रहे थे. उसी दौरान आरोपियों ने कई राउंड फायरिंग की, जिनमें से एक गोली रावत के सीने पर लग गई थी. इसके बाद आरोपी बैग लूटकर फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़ें: Sunlight Colony Firing Case: पुलिस ने दो नाबालिगों सहित तीन आरोपियों को पकड़ा, CCTV फुटेज सामने आया

इस मामले को सुलझाने के लिए 8 टीमें बनाई गई थी. पहले एक आरोपी आलम की पहचान करके उसे पकड़ा गया. यह पहले से दो मामलों में शामिल था. उससे पूछताछ के बाद उसके एक और साथी फिरोजपुर उर्फ दारु उर्फ ठेकेदार को पकड़ा गया, जो मंडोली का रहने वाला है. यह पहले से पांच मामलों में शामिल रहा है. इसने पुलिस को बताया कि 6 लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था. चार की अभी तलाश की जा रही है. इन्होंने वारदात को अंजाम देने के लिए बिना नंबर की स्कूटी का इस्तमाल किया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है.

इसे भी पढ़ें: गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के 8 बदमाश गिरफ्तार, वसूली के लिए नाबालिगों को करते हैं गिरोह में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.