ETV Bharat / state

लोन दिलाने के नाम पर पैसे ठगने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - cheating money in shalimar bagh

उत्तर पश्चिम जिला साइबर सेल ने लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. शालीमार बाग की रहने वाली आसमा की शिकायत पर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

two accused arrested for cheating money in shalimar bagh name of getting loan
शालीमार बाग ठग
author img

By

Published : Oct 14, 2020, 2:04 PM IST

नई दिल्लीः साइबर सेल ने बीमा पॉलिसी के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक दर्जन से ज्यादा एटीएम कार्ड, 8 मोबाइल फोन मिले हैं. पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

ठगी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

शालीमार बाग की रहने वाली आसमा ने थाने में शिकायत दी थी. पीड़िता ने बताया कि मई माह में उसके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने लोन की जरूरत के बारे में पूछा. पीड़िता के बताने पर फोन करने वाले ने कहा कि बीमा पॉलिसी पर नौ लाख रुपये का लोन मिल जाएगा. इसके बाद ठगों ने पीड़िता से विभिन्न बैंक खातों में पौने दो लाख रुपये जमा करा लिए.

टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मामले का खुलासा

डीसीपी ने बताया कि साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में एसआई सीताराम एवं एसआई हिमांशु की टीम गठित की गई. टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से बैंक खाता धारक शुभम कुमार को नोएडा से गिरफ्तार किया. फिर इसकी निशानेदही पर गिरोह के दूसरे सदस्य रोशन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया.

दोनों आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं और दो सालों से ठगी के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे कि आरोपी द्वारा की गई और भी वारदातों का खुलासा हो सके.

नई दिल्लीः साइबर सेल ने बीमा पॉलिसी के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक दर्जन से ज्यादा एटीएम कार्ड, 8 मोबाइल फोन मिले हैं. पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी है.

ठगी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार

शालीमार बाग की रहने वाली आसमा ने थाने में शिकायत दी थी. पीड़िता ने बताया कि मई माह में उसके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने लोन की जरूरत के बारे में पूछा. पीड़िता के बताने पर फोन करने वाले ने कहा कि बीमा पॉलिसी पर नौ लाख रुपये का लोन मिल जाएगा. इसके बाद ठगों ने पीड़िता से विभिन्न बैंक खातों में पौने दो लाख रुपये जमा करा लिए.

टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मामले का खुलासा

डीसीपी ने बताया कि साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में एसआई सीताराम एवं एसआई हिमांशु की टीम गठित की गई. टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से बैंक खाता धारक शुभम कुमार को नोएडा से गिरफ्तार किया. फिर इसकी निशानेदही पर गिरोह के दूसरे सदस्य रोशन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया.

दोनों आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं और दो सालों से ठगी के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे कि आरोपी द्वारा की गई और भी वारदातों का खुलासा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.