नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिमारपुर विधानसभा रोड शो निकाला. इस दौरान उनके साथ आप के तिमारपुर प्रत्याशी दिलीप पांडे मौजूद रहे. इस रोड शो में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीं समर्थकों ने उनके काफिले का फूलों से स्वागत किया. इस दौरान रोड शो में ढोल और नगाड़े भी बजते रहें. वहीं रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों संबोधित किया और कहा कि पांच साल खूब मेहनत और ईमानदारी से काम किया है. इस दौरान उन्होंने लोगों को अपने कार्यकाल के दौरान किए गए कामों को भी गिनाया.
यमुना होगी साफ
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले पांच साल में अभी बहुत काम करना बाकी है. उन्होंने कहा कि अभी तो यमुना साफ करनी है साथ ही कहा कि दिल्ली बहुत गंदी हो गई है उससे भी साफ करना है. इसके अलावा कहा कि हर घर में 24 घंटे पानी भी पहुंचना है.
मिलेगी 70 सीट
वहीं लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसे पिछली बार जमकर समर्थन दिया था और 67 सीट दी थी लेकिन इस बार उससे थोड़ा ज्यादा देना. इस पर उन्होंने मौजूद लोगों से पूछा की इस बार कितनी सीट मिलेगी उसपर लोगों ने कहा कि 70 सीट. इसके अलावा उन्होंने विपक्षी दलों के नेताओं से अपील करते हुए कहा कि आप बेशक अपनी पार्टी में रहो लेकिन वोट झाड़ू को ही देना.
स्कूल और अस्पताल किये ठीक
केजरीवाल ने कहा कि 70 साल तक किसी भी पार्टी ने स्कूल और अस्पताल के लिए इतने काम नही किए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 24 घंटे रात - दिन काम करके बिजली पानी को ठीक किया है. लेकिन अगर अपना कीमती वोट दूसरी पार्टी को दिया तो सब काम खराब हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने निजी स्कूलों में फीस को नहीं बढ़ने को अपनी कामयाबी बताया.