नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी विधानसभा के एस ब्लॉक में तीन नाबालिग लड़की घर निकल गईं. सीसीटीवी फुटेज में तीनों घर से जाते हुए दिखाई दे रही हैं. एक बच्ची की उम्र 13 वर्ष, दूसरे की 14 और तीसरे की उम्र 15 वर्ष है. दो बच्ची स्थानीय निवासी ईश्वरदीन की हैं और एक राज बहादुर की. दोनों परिवार आमने-सामने रहते हैं.
इस बाबत मंगोलपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. गुमशुदा बच्ची के पिता राजबहादुर ने बताया कि वह उस वक्त घर पर नहीं थे. उन्होंने कहा कि मेरी बच्ची 65 हजार रुपये, आधार कार्ड, कपड़े और स्कूल की मार्कशीट लेकर निकली हैं.
वहीं ईश्वरदीन ने बताया कि मेरी दोनों बच्ची पढ़ने में तेज थीं और डांस का शौक था. उन्होंने बताया कि मेरी दोनों बच्ची घर से बैग और 20 हजार रुपये लेकर निकली हैं. पिता ने अंदेशा जताया है कि बच्ची को भगाने में किसी और का भी हाथ हो सकता है.