ETV Bharat / state

दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए लूट था पैसा, नाबालिग सहित तीन आरोपी गिरफ्तार - अपने साथी का जन्मदिन मनाने के लिए लूट की

दिल्ली पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी नाबालिग है. तीनों आरोपियों ने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए मोरी गेट इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद पुलिस ने तीनों को पकड़ लिया. (three friends did robbed to celebrate birthday of a friend, three accused including a minor arrested)

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 7:50 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की सब्जी मंडी थाना पुलिस ने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए लूट करने वाले नाबालिग सहित तीन रॉबर्स को गिरफ्तार किया है. इन्होंने अपने साथी का जन्मदिन मनाने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोकल इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया. आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस टीम ने उनके पास से 3700 रुपए भी बरामद कर जेल भेज दिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस को लूट की शिकायत मिली थी. पीड़ित ने बताया कि वह बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और दिल्ली समान खरीदने आया था. कुछ लोगों ने उसके साथ मोरी गेट इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित के पास से 7800 रुपए नकद, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि कागजात भी उससे लूटे गए हैं.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पकड़ के लिए टीम का गठन किया. एसीपी सदर बाजार की देखरेख में पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोकल इंटेलिजेंस का सहारा लेते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. दोनों आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय मोहित और 18 वर्षीय प्रशांत के तौर पर हुई है. इस दौरान उनके साथ एक नाबालिग आरोपी भी शामिल था. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों सहित नाबालिग को भी पकड़ लिया है.

दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए लूट की वारदात को दिया अंजाम

ये भी पढ़ें: फिरौती और युवती से रेप के अलग-अलग मामलों में दिल्ली पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी प्रशांत का जन्मदिन था. उसके जन्मदिन को मनाने के लिए मोहित और नाबालिग ने मिलकर एक किटी पार्टी का आयोजन किया, जिसके लिए पैसे की जरूरत थी. तीनों ने मिलकर मोरीगेट इलाके में जा रहे शख्स को निशाना बनाकर उसके साथ लूट की वारदात अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस टीम ने नाबालिग सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: उत्तरी जिले की सब्जी मंडी थाना पुलिस ने दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए लूट करने वाले नाबालिग सहित तीन रॉबर्स को गिरफ्तार किया है. इन्होंने अपने साथी का जन्मदिन मनाने के लिए लूट की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम ने इलाके में लगे कई सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोकल इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया. आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस टीम ने उनके पास से 3700 रुपए भी बरामद कर जेल भेज दिया है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस को लूट की शिकायत मिली थी. पीड़ित ने बताया कि वह बरेली उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और दिल्ली समान खरीदने आया था. कुछ लोगों ने उसके साथ मोरी गेट इलाके में लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित के पास से 7800 रुपए नकद, आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस आदि कागजात भी उससे लूटे गए हैं.

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पकड़ के लिए टीम का गठन किया. एसीपी सदर बाजार की देखरेख में पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोकल इंटेलिजेंस का सहारा लेते हुए आरोपियों को पकड़ लिया. दोनों आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय मोहित और 18 वर्षीय प्रशांत के तौर पर हुई है. इस दौरान उनके साथ एक नाबालिग आरोपी भी शामिल था. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों सहित नाबालिग को भी पकड़ लिया है.

दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए लूट की वारदात को दिया अंजाम

ये भी पढ़ें: फिरौती और युवती से रेप के अलग-अलग मामलों में दिल्ली पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी प्रशांत का जन्मदिन था. उसके जन्मदिन को मनाने के लिए मोहित और नाबालिग ने मिलकर एक किटी पार्टी का आयोजन किया, जिसके लिए पैसे की जरूरत थी. तीनों ने मिलकर मोरीगेट इलाके में जा रहे शख्स को निशाना बनाकर उसके साथ लूट की वारदात अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस टीम ने नाबालिग सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.