नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के इंदर एनक्लेव फेस-1 में एक बुजुर्ग व्यक्ति की साइकिल चोरी हो गई. दरअसल बुजुर्ग के घर के सामने लगा सीसीटीवी कैमरा खराब है. इस वजह से साइकिल चोरी करने वाले का पता नहीं लग सका. इससे पहले भी इस एरिया में चोरी की घटनाएं हुई थीं. लेकिन सीसीटीवी कैमरे खराब हो जाने की वजह से चोरों का पता नहीं चला.
ये भी पढ़ें- झारखंड की एक बच्ची को DCW ने किया रेस्क्यू, नौकरानी के रूप में कराया जा रहा था काम
10 मिनट में साइकिल चोरी
बुजुर्ग का कहना है कि मैं ड्यूटी करके घर आया था और साइकिल घर के बाहर खड़ी की थी. मैं घर के अंदर गया और 10 मिनट के अंदर ही साइकिल चोरी हो गई. अगर सीसीटीवी कैमरा सही होता तो चोर का पता चल जाता.
ये भी पढ़ें- यति नरसिंहानंद से पूछताछ करेगी दिल्ली पुलिस, भेजा गया नोटिस
सीसीटीवी कैमरे लगवाने की मांग
इंदर एनक्लेव आरडब्ल्यूए के प्रधान अमित यादव ने बताया कि चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं लेकिन चोरों को नहीं पकड़ पा रहे हैं. प्रेम नगर थाना इंदर एनक्लेव के बिल्कुल समीप है उसके बावजूद भी इंदर एनक्लेव में कई चोरियां हो चुकी हैं. कुछ महीने पहले एक घर से करीब ढाई लाख की चोरी हुई थी. हम स्थानीय विधायक ऋतुराज झा से सीसीटीवी लगाने की मांग कर रहे हैं. तभी चोरी की घटनाओं पर लगाम लग पाएगी.