नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में अपराधिक घटनाएं थामने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन दिल्ली के अलग अलग इलाकों में चोरी, झपटमारी और डकैती जैसी वारदातें हो रही है. ऐसी घटनाएं पुलिस के लिए भी किसी चुनौती से कम नहीं है. आलम यह हो गया है कि अब बदमाश भगवान के दरबार को भी नहीं छोड़ रहे हैं. ताजा मामला नॉर्थ रोहिणी थाना क्षेत्र के रोहिणी सेक्टर 7 का है.
दरअसल, रोहिणी सेक्टर 7 के सनातन धर्म मंदिर में गत बुधवार की रात को चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया और फरार हो गए. चोर मंदिर के अलग-अलग दरवाजों के छह ताले तोड़कर अंदर घुसे. इसके बाद चोरों ने दानपात्र में इकट्ठा रकम लूटकर फरार हो गए. मंदिर के पुजारी के मुताबिक दानपात्र में अनुमानित रकम 2 से ढाई लाख रुपए के बीच हो सकती है. मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी मुझे सुबह 4 बजे मिली. जैसे ही मंदिर पहुंचा तो देखा दानपात्र खाली था. इसके बाद इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. तब मौके पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची.
फिलहाल पुलिस ने चोरी के संबंध में मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. हालांकि अभी तक चोरों का सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज का भी पता लगा रही है ताकि चोरों के बारे में जानकारी मिल सके. फॉरेंसिंक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किए. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Noida Police: ग्रेटर नोएडा से चीनी नागरिक गिरफ्तार, नेपाल के रास्ते पहुंचा था भारत