नई दिल्ली : वजीराबाद थाना इलाके में चोरों ने एक मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मकान मालिक घर से बाहर गए थे. चोर घर में घुसे और ताला तोड़कर घर से नगदी व गहने चोरी कर लाखों रुपये का माल लेकर फरार हो गए. इस घटना की सूचना वजीराबाद पुलिस को दी गई. पुलिस ने पीड़ित के शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है.
बताया जा रहा है कि घर का मुख्य गेट तोड़कर चोर अंदर घुसे और अलमारी के लॉकर को तोड़ते हुए गहने और नकदी पर हाथ साफ कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. चौंकाने वाली बात है कि घटना की भनक किसी को भी नहीं लगी. जब पीड़ित परिवार वापस घर आया तो देखा कि मैन गेट टूटा है, अलमारी में रखा सामान बिखरा हुआ है. तुरंत घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामले का पड़ताल शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में नौ साल में अपराधों में हुई 440 फीसदी वृद्धि : प्रजा फाउंडेशन