ETV Bharat / state

डीलक्स बसों में यात्री बनकर देता था चोरी को अंजाम, CCTV कैमरे से खुला राज - thief arrested by police in Delhi

उत्तरी जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. वह डीलक्स बसों में चोरी की घटना को अंजाम देता था. इसके लिए वह यात्री बनकर बस की टिकट लेता और फिर बस में सवार होकर सफर करता. इस दौरान जब मौका मिलता तो कीमती सामान पर हाथ साफ कर लेता था. पुलिस ने उसके पास से चोरी के 15 महंगे लैपटॉप बरामद किए हैं. पढ़ें पूरी खबर....

डीलक्स बसों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
डीलक्स बसों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 27, 2022, 11:05 PM IST

नई दिल्ली: उत्तरी जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. वह डीलक्स बसों में चोरी की घटना को अंजाम देता था. इसके लिए वह यात्री बनकर बस की टिकट लेता और फिर बस में सवार होकर सफर करता. इस दौरान जब मौका मिलता तो कीमती सामान पर हाथ साफ कर लेता था. पुलिस ने उसके पास से चोरी के 15 महंगे लैपटॉप बरामद किए हैं.


उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सिविल लाइन थाना इलाके में एक महिला ने चोरी की शिकायत की थी. जिसमें बताया गया कि वह अपने दोस्त के साथ बीती 30 मार्च को मनाली जाने के लिए मजनू टीला इलाके से टूरिस्ट बस पर सवार हुई. अगली सुबह महिला ने देखा कि उसका लैपटॉप का बैग चोरी हो गया है. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में की.

दिल्ली पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट से गोल्ड तस्करी करते एयरपोर्टकर्मी सहित तीन गिरफ्तार

दिल्ली में शातिर चोर गिरफ्तार
दिल्ली में शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे खंगलने के साथ-साथ टेक्निकल सर्विसलांस और लोकल इनपुट का भी सहारा लिया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने उस बस के ड्राइवर व कंडक्टर से भी पूछताछ की. मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस को बस में लगे सीसीटीवी से आरोपी का सुराग मिल गया. जिसके आधार पर आरोपी कमल कुमार रहलान (35) को पकड़ लिया गया

डीलक्स बसों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
डीलक्स बसों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को आरोपी के पास से चोरी के 15 लैपटॉप मिले हैं. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सवारियों के साथ टिकट लेकर डीलक्स बस में यात्रा करता ओर पीछे की सीट पर बैठकर सभी सवारियों पर नजर रखता. मौका मिलते ही उनका कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो जाता था. उसने बताया कि वह लैपटॉप चोरी कर सतीश शर्मा नाम के व्यक्ति को संजीव के माध्यम से बेचता था, जो किराड़ी के इंद्र एनक्लेव का रहने वाला है. उसने बताया कि डीलक्स बसों में चोरी करने पर किसी को शक नहीं होता था.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: उत्तरी जिले के सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. वह डीलक्स बसों में चोरी की घटना को अंजाम देता था. इसके लिए वह यात्री बनकर बस की टिकट लेता और फिर बस में सवार होकर सफर करता. इस दौरान जब मौका मिलता तो कीमती सामान पर हाथ साफ कर लेता था. पुलिस ने उसके पास से चोरी के 15 महंगे लैपटॉप बरामद किए हैं.


उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सिविल लाइन थाना इलाके में एक महिला ने चोरी की शिकायत की थी. जिसमें बताया गया कि वह अपने दोस्त के साथ बीती 30 मार्च को मनाली जाने के लिए मजनू टीला इलाके से टूरिस्ट बस पर सवार हुई. अगली सुबह महिला ने देखा कि उसका लैपटॉप का बैग चोरी हो गया है. जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत थाने में की.

दिल्ली पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया

ये भी पढ़ें: IGI एयरपोर्ट से गोल्ड तस्करी करते एयरपोर्टकर्मी सहित तीन गिरफ्तार

दिल्ली में शातिर चोर गिरफ्तार
दिल्ली में शातिर चोर गिरफ्तार

पुलिस ने मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे खंगलने के साथ-साथ टेक्निकल सर्विसलांस और लोकल इनपुट का भी सहारा लिया. सिविल लाइन थाना पुलिस ने उस बस के ड्राइवर व कंडक्टर से भी पूछताछ की. मामले की पड़ताल करते हुए पुलिस को बस में लगे सीसीटीवी से आरोपी का सुराग मिल गया. जिसके आधार पर आरोपी कमल कुमार रहलान (35) को पकड़ लिया गया

डीलक्स बसों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
डीलक्स बसों में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को आरोपी के पास से चोरी के 15 लैपटॉप मिले हैं. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सवारियों के साथ टिकट लेकर डीलक्स बस में यात्रा करता ओर पीछे की सीट पर बैठकर सभी सवारियों पर नजर रखता. मौका मिलते ही उनका कीमती सामान लेकर रफूचक्कर हो जाता था. उसने बताया कि वह लैपटॉप चोरी कर सतीश शर्मा नाम के व्यक्ति को संजीव के माध्यम से बेचता था, जो किराड़ी के इंद्र एनक्लेव का रहने वाला है. उसने बताया कि डीलक्स बसों में चोरी करने पर किसी को शक नहीं होता था.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.