नई दिल्लीः देशभर में खुले में शौच से मुक्त करने की योजना चल रही है. गांव और पंचायत में भी सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन बुराड़ी बाईपास से लेकर के नत्थूपुरा तक जन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. बुराड़ी बाईपास से लेकर के नत्थूपुरा तक करीब 8 किलोमीटर लंबी सड़क के ऊपर कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है.
इस सड़क पर करीब 100 के आस-पास कॉलोनियों और कई गांव बसे हुए हैं. बड़ी संख्या में बस स्टॉप बने हुए हैं. सब जगह पर सवारियों की भीड़ रहती है, लेकिन विडंबना इस बात की है कि इतनी बड़ी सड़क पर कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है. सार्वजनिक शौचालय को लेकर स्थानीय लोग मांग करते आए हैं. वहीं जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया है.
यह भी पढ़ेंः-अलीपुर: निगम पार्षद से लेकर प्रधानमंत्री तक किया पत्राचार, फिर भी नहीं बना शौचालय
बीजेपी के जिले में स्वच्छता प्रमुख बने दीपक गुप्ता ने कहा कि शौचालय की मांग को लेकर प्रयास कर रहे हैं. सुलभ शौचालय से भी बातचीत की है और बीजेपी के ऊपर के नेताओं से भी बातचीत की है. उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे यदि जगह मिलती है तो वहां पर सुलभ शौचालय बनवाएंगे.