नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के प्रताप विहार पार्ट-3 में उपज नाम की एक संस्था ने दांत जांच शिविर कैंप का आयोजन किया. सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें 103 लोगों ने अपने दांतों की जांच करवाई. यह संस्था पिछले कई सालों से क्षेत्र में कई तरह के कैंप का आयोजन कर चुकी है.
अलग-अलग जगहों पर कैंप का आयोजन
संस्था किराड़ी, रोहिणी, सुल्तानपुरी, बेगमपुर जैसे क्षेत्र में भी समय-समय पर कैंप का आयोजन करती रहती है. डॉक्टरों की टीम ने सुबह दस बजे से एक बजे तक जांच की और साथ ही दवाइयां भी दी गईं, जिनके दांतों में ज्यादा परेशानी थी, उनको इलाज के लिए कहा गया.
70 परसेंट लोग सोने से पहले नहीं करते मंजन
उपज संस्था की अध्यक्ष प्रीति सक्सेना ने कहा कि आज हमने दांतों के कैंप का आयोजन किया और वह भी बिल्कुल निशुल्क है. जांच के साथ-साथ लोगों को दवाइयां भी फ्री दी गईं. कई बार महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतती हैं. सुबह और रात को सोने से पहले कोलगेट करना चाहिए. इससे दांतों को मजबूती मिलती है. दांतों में कीड़े भी नहीं लगते. हमारे देश में लगभग 70 परसेंट लोग सोने से पहले कोलगेट नहीं करते. रात में जब हम खाना खाते हैं, वो हमारे दांतों में फंसा रहता है. उसी की वजह से हमारे दांत बहुत जल्दी खराब होते हैं.
ये भी पढ़ें:-किराड़ी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कैंप में इलाज कर रही डॉ. रमनप्रीत ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में 170 से ज्यादा से क्लोव डेंटल क्लीनिक हैं. प्रताप विहार पार्ट- में कैंप के जरिए 103 लोगों के दांतों की जांच कर चुके हैं. उन्होंने कहा हर व्यक्ति को अपने दातों को पास के डेंटल क्लीनिक में जाकर हर 6 महीने में जरूर दिखाना चाहिए.