नई दिल्लीः उत्तरी-पश्चिम दिल्ली के कादीपुर इलाके में स्थित दिल्ली सरकार के सीनियर सेकंडरी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल पर एक महिला शिक्षक ने यौन उत्पीड़न किए जाने का आरोप लगाया है. वहीं सभी शिक्षकों ने वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है. प्रदर्शन मंगलवार से शुरू हुआ जो बुधवार को भी जारी रहा और यह प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा.
सभी शिक्षकों का कहना है कि वाइस प्रिंसिपल पर पहले भी महिलाओं के साथ छेड़खानी जैसे कई आरोप लग चुके हैं. इस संबंध में 13 महिला शिक्षकों ने वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ महिला आयोग में भी लिखित में शिकायत दी थी. इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब सभी शिक्षकों ने वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ धरना शुरू कर दिया है.
धरना दे रहे शिक्षकों का कहना है कि जब तक वॉइस प्रिंसिपल को यहां से हटाया नहीं जाता, उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इसके साथ ही वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ पत्राचार भी जारी रखेंगे. वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ पिछले एक महीने से लगातार अलग-अलग विभागों में शिकायत दी जा रही है. एक महीने पहले महिला स्टाफ ने वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत महिला आयोग में की थी. इसके साथ ही अन्य विभाग में भी इस बाबत पत्र लिखे गए थे, लेकिन हैरानी की बात है कि इस संबंध में अभी तक कोई उचित कार्रवाई नहीं हुई. इस कारण देर रात तक शिक्षकों को स्कूल के अंदर ही धरने पर बैठना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः MP का पांचवीं पास बदमाश कई राज्यों में करता था लूटपाट, स्पेशल सेल ने किया गिरफ्तार
मामले की जानकारी जब स्थानीय पुलिस अधिकारियों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को घर लौटने को कहा, लेकिन प्रदर्शन कर रहे शिक्षक वहां से बाहर निकलने को तैयार नहीं थे. प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती और वाइस प्रिंसिपल को हटाया नहीं जाता, तब तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी.