ETV Bharat / state

टिकरी बॉर्डर: किसानों की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र, बाबा दीप सिंह की जयंती पर आधारित - किसान ट्रैक्टर परेड लाइव अपडेट

किसानों की ट्रैक्टर रैली की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में किसानों ने अपनी ओर से काफी तैयारियां कर रखी है. ट्रैक्टर परेड के बीच टिकरी बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाई गई झांकी आकर्षण का केंद्र बन रही है. यह झांकी बाबा दीप सिंह की जयंती के अवसर पर बनाई गई है.

tableau of farmers tractor parade at tikri border
किसानों की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र
author img

By

Published : Jan 26, 2021, 12:39 PM IST

नई दिल्ली: आज के दिन गणतंत्र दिवस के साथ-साथ किसानों की ट्रैक्टर रैली एक नया इतिहास तय करेगी. वहीं किसानों ने इस रैली को शुरू भी कर दिया है. दूसरी तरफ पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में ट्रैक्टर परेड के बीच टिकरी बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाई गई झांकी आकर्षण का केंद्र बन रही है. यह झांकी बाबा दीप सिंह की जयंती के अवसर पर बनाई गई है.

किसानों की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

चार शहीदों की प्रतिमाओं को किया गया शामिल
इस बारे में जानकारी देते हुए मनजीत सिंह ने बताया कि झांकी में उन शहीद सिखों की प्रतिमाओं को शामिल किया गया है. जिन्होंने उनमें जोश भरने का काम किया है. चारों दिशाओं में 4 मूर्तियां बनाई गई है, जिसमें किसानों में जोश भरने वाले बाबा दीप सिंह के साथ दिल्ली को फतेह करने वाले बघेल सिंह, किसानों को जमीन दान करने वाले बंदा सिंह बहादुर और सिख राज के पहले जरनैल जस्सा सिंह अहलूवालिया शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-Twitter पर छाया ट्रैक्टर मार्च, जानिए क्या कहते हैं नेटिजन

'अपने हक के लिए आवाज़ उठा रहे किसान'
उनका कहना है कि इन सभी ने सिक्ख समुदाय को अपने हक के लिए लड़ना और जितना सिखाया है. इसलिए आज ट्रैक्टर परेड के अवसर पर किसानों में जोश और उत्साह भरने के लिए इनकी प्रतिमाओं को शामिल किया गया है. इससे किसानों को कृषि बिल के खिलाफ अपने हक की आवाज उठाने में सहायता मिलेगी.

नई दिल्ली: आज के दिन गणतंत्र दिवस के साथ-साथ किसानों की ट्रैक्टर रैली एक नया इतिहास तय करेगी. वहीं किसानों ने इस रैली को शुरू भी कर दिया है. दूसरी तरफ पुलिस की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ऐसे में ट्रैक्टर परेड के बीच टिकरी बॉर्डर पर किसानों द्वारा बनाई गई झांकी आकर्षण का केंद्र बन रही है. यह झांकी बाबा दीप सिंह की जयंती के अवसर पर बनाई गई है.

किसानों की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र

चार शहीदों की प्रतिमाओं को किया गया शामिल
इस बारे में जानकारी देते हुए मनजीत सिंह ने बताया कि झांकी में उन शहीद सिखों की प्रतिमाओं को शामिल किया गया है. जिन्होंने उनमें जोश भरने का काम किया है. चारों दिशाओं में 4 मूर्तियां बनाई गई है, जिसमें किसानों में जोश भरने वाले बाबा दीप सिंह के साथ दिल्ली को फतेह करने वाले बघेल सिंह, किसानों को जमीन दान करने वाले बंदा सिंह बहादुर और सिख राज के पहले जरनैल जस्सा सिंह अहलूवालिया शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:-Twitter पर छाया ट्रैक्टर मार्च, जानिए क्या कहते हैं नेटिजन

'अपने हक के लिए आवाज़ उठा रहे किसान'
उनका कहना है कि इन सभी ने सिक्ख समुदाय को अपने हक के लिए लड़ना और जितना सिखाया है. इसलिए आज ट्रैक्टर परेड के अवसर पर किसानों में जोश और उत्साह भरने के लिए इनकी प्रतिमाओं को शामिल किया गया है. इससे किसानों को कृषि बिल के खिलाफ अपने हक की आवाज उठाने में सहायता मिलेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.