ETV Bharat / state

सुल्तानपुरी थाना पुलिस पर सिविल डिफेंसकर्मी को बेरहमी से पीटने का आरोप - civil defense worker dhanraj

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी थाना पुलिस पर एक सिविल डिफेंसकर्मी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहा है कि पुलिसकर्मियों ने उसे थर्ड डिग्री टार्चर कर उसके साथ मारपीट की. सिविल डिफेंसकर्मीं ने इस मामले की शिकायत आला अधिकारियो से की है और अपने लिए न्याय की गुहार लगा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 18, 2023, 2:41 PM IST

सिविल डिफेंसकर्मी को बेरहमी से पीटने का आरोप

नई दिल्ली: एक सिविल डिफेंसकर्मी ने सुल्तानपुरी थाना पुलिस पर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसने मानव अधिकार आयोग समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करते करते न्याय की गुहार लगाई है.

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस की बेरहमी और बर्बरता की तस्वीर सामने आई है. घटना पिछले बुधवार की बताई जा रही है. सिविल डिफेंसकर्मी धनराज ने बताया कि वह बाइक से सब्जी लेने जा रहा था. उसी दौरान सुल्तानपुरी थाने के अधीन जलेबी चौक पर लगी पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी उसको रोककर शराब पीने और हेलमेट ना होने के आरोप में सुल्तानपुरी थाने ले गए. वहां उन्होंने बेरहमी के साथ धनराज को निर्वस्त्र करके लात-घूंसों और पट्टे से पीटा. जिससे उसके शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: महिला पंचायत से पहले पहलवान हिरासत में, फोटो में देखें दिनभर की हलचल

सिविल डिफेंसकर्मी धनराज का कहना है कि चोटों के कारण न तो वह ठीक से बैठ पा रहा है ना चल पा रहा है. दिल्ली पुलिस की दरिंदगी के निशान उसके शरीर पर साफ साफ नजर आ रहे हैं. शिकायत के बावजूद मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न होना दिल्ली पुलिस की छवि पर सवालिया निशान लगा रहा है. पीड़ित ने अपने ऊपर हुए जुल्म की शिकायत मानव अधिकार आयोग समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

हालांकि इस बाबत पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया गया है. बहरहाल पीड़ित सिविल डिफेंसकर्मी ने अपने साथ हुई इस बर्बरता की शिकायत जिले के डीसीपी को भी दी है. ऐसे में अब देखना लाज़मी होगा कि आलाधिकारियों द्वारा आखिर इस मामले में जांच के बाद क्या कार्रवाई की जाती है.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील का पंजाब पुलिस पर मारपीट का आरोप, कोर्ट में याचिका दायर करेंगे

सिविल डिफेंसकर्मी को बेरहमी से पीटने का आरोप

नई दिल्ली: एक सिविल डिफेंसकर्मी ने सुल्तानपुरी थाना पुलिस पर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस संबंध में उसने मानव अधिकार आयोग समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करते करते न्याय की गुहार लगाई है.

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में दिल्ली पुलिस की बेरहमी और बर्बरता की तस्वीर सामने आई है. घटना पिछले बुधवार की बताई जा रही है. सिविल डिफेंसकर्मी धनराज ने बताया कि वह बाइक से सब्जी लेने जा रहा था. उसी दौरान सुल्तानपुरी थाने के अधीन जलेबी चौक पर लगी पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी उसको रोककर शराब पीने और हेलमेट ना होने के आरोप में सुल्तानपुरी थाने ले गए. वहां उन्होंने बेरहमी के साथ धनराज को निर्वस्त्र करके लात-घूंसों और पट्टे से पीटा. जिससे उसके शरीर पर कई गंभीर चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: महिला पंचायत से पहले पहलवान हिरासत में, फोटो में देखें दिनभर की हलचल

सिविल डिफेंसकर्मी धनराज का कहना है कि चोटों के कारण न तो वह ठीक से बैठ पा रहा है ना चल पा रहा है. दिल्ली पुलिस की दरिंदगी के निशान उसके शरीर पर साफ साफ नजर आ रहे हैं. शिकायत के बावजूद मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई न होना दिल्ली पुलिस की छवि पर सवालिया निशान लगा रहा है. पीड़ित ने अपने ऊपर हुए जुल्म की शिकायत मानव अधिकार आयोग समेत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

हालांकि इस बाबत पुलिस की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक जवाब नहीं दिया गया है. बहरहाल पीड़ित सिविल डिफेंसकर्मी ने अपने साथ हुई इस बर्बरता की शिकायत जिले के डीसीपी को भी दी है. ऐसे में अब देखना लाज़मी होगा कि आलाधिकारियों द्वारा आखिर इस मामले में जांच के बाद क्या कार्रवाई की जाती है.

ये भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील का पंजाब पुलिस पर मारपीट का आरोप, कोर्ट में याचिका दायर करेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.