नई दिल्ली : दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 3 में स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार शाम को अचानक आग लग गई. आग की खबर से हड़कंप मच गया. आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर दमकल की पांच गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. रेस्टोरेंट की चिमनी में आग लगी थी. कोई हताहत नहीं.
दमकल विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 3 स्थित मंगलम पैलेस में बने जन्नत रेस्टोरेंट में करीब 6 बजकर 40 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली. सूचना के बाद राहत बचाव कार्य के लिए दमकल की गाड़ियों के अलावा पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची, और राहत बचाव कार्य में जुट गई. आग की तेजी को देखते हुए एक एक कर दमकल की पांच गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
दमकलकर्मियों की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया. गनीमत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने को खबर सामने नहीं आई, लेकिन आग बुझने तक रेस्टोरेंट का काफी नुकसान जरूर हुआ. दमकल विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रेस्टोरेंट में बनी चिमनी में आग लगी थी, जिस पर काबू पा लिया गया. फिल्हाल दमकल विभाग द्वारा आग बुझाने के बाद सभी कर्मी कूलिंग के काम पर जोर शोर से जुट गए. साथ ही संबंधित विभाग द्वारा आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुट गई है. इसके अलावा अब पूरी जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि इस घटना में कितना नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें : बिहार में डांसर ने स्टेज से नीचे उतरकर डांस करने की फरमाईश नहीं की पूरी, तो मार दी गोली