नई दिल्ली: राजधानी के सिविल लाइन थाना इलाके में एक बार फिर तेजर रफ्तार बस का कहर देखने को मिला. तेज रफ्तार बस ड्राइवर ने बाइक पर जा रहे पिता-पुत्र को टक्कर मार (Speeding bus hits bike in Delhi) दी. इस हादसे में बाइक पर पीछे बैठे पिता की मौत हो गई. वहीं गाड़ी चला रहे बेटे को भी काफी चोटें आईं. इतने में बस चालक फरार हो गया. घटना की जानकारी सिविल लाइन थाना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया. साथ ही आरोपी बस चालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर के उसकी तलाश शुरू कर दी गई है.
घटना पर बात करते हुए जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मृतक का नाम शंकर सिंह महतो है और अपने परिवार के साथ वजीराबाद संगम विहार इलाके में रहता था. मृतक के बेटे राकेश ने बताया है कि परिवार में पिता के अलावा मां, बड़ा भाई और भाभी हैं. उसने बताया कि पिता शंकर लाल महतो दरियागंज स्थित एक सर्जिकल प्रोडक्ट कंपनी में काम करते थे. हर रोज की तरह वह अपने पिता को घर लेकर आ रहा था. इस दौरान जब वह रिंग रोड पर स्वामीनारायण मंदिर के सामने पहुंचा, तो पीछे से आ रही तेज रफ्तार टूरिस्ट बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे उसके पिता उछलकर बस के आगे गिर गए.
यह भी पढ़ें-युधिष्ठिर फ्लाईओवर से कूदकर महिला ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
हादसे में उनकी मौत हो गई जबकि राकेश को भी चोटें आईं. वहीं आरोपी, बस को रोकने के बजाय उसे भगाकर ले गया. अपने पिता को संभालने के कारण राकेश बस का नंबर नहीं नोट कर सका. राकेश की शिकायत के आधार पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप