नई दिल्ली: बीजेपी नेता पवन पवैया ने कहा कि लोगों में उत्साह देख कर हम दिल्ली में सातों सीटें जीतने को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पूरे देश में भ्रमण कर रहे हैं और इसका असर दिख रहा है.
पवैया ने सत्ता में वापसी का किया दावा
अमित शाह की दिल्ली में आयोजित रैलियों में कुर्सियां खाली रहने और बीजेपी अध्यक्ष के रैलियों में देरी से आने संबंधित सवालों के जवाब में पवैया ने कहा कि, भले ही अमित शाह रैलियों में देर से आए हों लेकिन समर्थकों का उत्साह बताता है कि हम दोबारा सत्ता में आ रहे हैं.
'सबसे बेहतर रहा हमारा कार्यकाल'
पवन पवैया ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में देश में अभूतपूर्व काम हुए हैं. उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए आयुष्मान योजना, शौचालय निर्माण, हर-घर बिजली योजना और उज्जवला योजना बीजेपी सरकार की उल्लेखनीय उपलब्धियां हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कार्यकाल में दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया गया.
'दिल्ली सरकार ने सहयोग नहीं किया'
जब उनसे पूछा गया कि नॉर्थ-वेस्ट दिल्ली में शौचालय नहीं हैं और अगर हैं तो उपयोग के लायक नहीं हैं. इससे महिलाओं को परेशानी होती है. इस बारे में पवन पवैया ने कहा कि, दिल्ली में कुछ योजनाओं का क्रियान्वयन ठीक से नहीं हुआ क्योंकि राज्य सरकार ने सहयोग नहीं किया.
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने तो आयुष्मान भारत जैसी महत्वपूर्ण योजना को अपनाने से मना कर दिया. पवैया ने कहा कि केजरीवाल ने राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के लिए गरीबों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया है.
'थप्पड़ कांड उनकी साजिश का हिस्सा'
केजरीवाल के साथ एक रोड शो के दौरान हुए थप्पड़ कांड के बारे में पूछे जाने पर पवन पवैया ने कहा कि, ये सबकुछ उनकी नौटंकी है. उन्होंने कहा कि ऐसा कैसे संभव है कि दर्जनों पुलिसवालों के बीच कोई दिल्ली के सीएम को चांटा मार जाता है.
उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर केजरीवाल के साथ ही ऐसा क्यों होता है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल को इस पर आत्ममंथन करना चाहिए कि, ये सब कुछ साजिश है या फिर लोग वाकई उनसे इतने तंग आ चुके हैं.