नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के आउटर नॉर्थ जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस ने अमित नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि उसने प्रेमिका के साथ ऐशो-आराम की जिंदगी गुजारने के लिए अपने मालिक को धोखा दिया. उस पर 44 लाख 50 हजार रुपये की रकम का गबन करने का आरोप है.
आरोपी रुपयों का गबन कर कार और मोबाइल खरीदकर प्रेमिका को इम्प्रेस करने में जुट गया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से गबन की गई 36 लाख 57 हजार की रकम, खरीदी गई कार और मोबाइल फोन बरामद किया है.
आरोपी अमित, शामली, यूपी का रहने वाला है. अमित के मालिक ने उसके पास 44 लाख 50 हजार रुपये की रकम बैंक में जमा करने के लिए दिये थे, जिसे लेकर वो फरार हो गया. अमित ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वो इन पैसों से अपनी प्रेमिका के साथ सुकून और ऐशो आराम की जिंदगी गुजरना चाहता था.
दरअसल, 17 दिसंबर को अमित के मालिक बजरंग गोयल ने अमित को 44 लाख 50 हजार रुपये बैंक में जमा करवाने के लिए दिए थे. रुपये देखकर अमित लालच में आ गया और रकम का गबन कर फरार हो गया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.