ETV Bharat / state

रोहिणी की स्पेशल स्टाफ टीम ने स्नैचर को किया गिरफ्तार, सुलझाए चार मामले - snatcher arrested from rohini

दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने रोहिणी से एक स्नैचर को गिरफ्तार किया है. इस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं और इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने चार मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

s
s
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 10:45 PM IST

नई दिल्ली: रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक दर्जन अपराधिक मामलों में शामिल एक सक्रिय स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चार मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू के अनुसार, रोहिणी जिले के स्पेशल स्टाफ को अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का जिम्मा सौंपा गया है. इसी कड़ी में टीम को रोहिणी सेक्टर 4 के इलाके में एक सक्रिय स्नैचर के बारे में गुप्त सूचना मिली. सूचना के बाद 3 दिसंबर को एसीपी की देखरेख में एसआई जगदीश सिंह, एएसआई रविंदर, एएसआई पुष्कर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल पवन, हेड कॉन्स्टेबल नवीन और हेड कॉन्स्टेबल राजेश की एक टीम का गठन किया गया.

इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर संदिग्ध को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई है. इसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी साहिल उर्फ विपिन के रूप में हुई है. यह पहले भी डकैती और स्नैचिंग के एक दर्जन मामलों में शामिल रहा है.

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चार मामलों को सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर अधिवक्ता से मांगी गई 20 लाख रुपये की रंगदारी

बता दें, पटियाला हाउस कोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले (Sidhu Moosewala Murder Case) में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की NIA रिमांड चार दिन बढ़ा दी है. इस दौरान प्रत्येक 24 घंटे में विश्नोई की मेडिकल जांच की जाएगी. साथ ही प्रतिदिन उसे अपने वकील से मिलने के लिए 20 मिनट का समय भी दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: रोहिणी जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक दर्जन अपराधिक मामलों में शामिल एक सक्रिय स्नैचर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई है. पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चार मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू के अनुसार, रोहिणी जिले के स्पेशल स्टाफ को अपराधों में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का जिम्मा सौंपा गया है. इसी कड़ी में टीम को रोहिणी सेक्टर 4 के इलाके में एक सक्रिय स्नैचर के बारे में गुप्त सूचना मिली. सूचना के बाद 3 दिसंबर को एसीपी की देखरेख में एसआई जगदीश सिंह, एएसआई रविंदर, एएसआई पुष्कर सिंह, हेड कॉन्स्टेबल पवन, हेड कॉन्स्टेबल नवीन और हेड कॉन्स्टेबल राजेश की एक टीम का गठन किया गया.

इसके बाद टीम ने जाल बिछाकर संदिग्ध को पकड़ लिया, जिसके कब्जे से तीन चोरी के मोबाइल फोन और एक चोरी की मोटर साइकिल बरामद की गई है. इसे जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के सुल्तानपुरी निवासी साहिल उर्फ विपिन के रूप में हुई है. यह पहले भी डकैती और स्नैचिंग के एक दर्जन मामलों में शामिल रहा है.

पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चार मामलों को सुलझाने का दावा किया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है.

ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद: लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर अधिवक्ता से मांगी गई 20 लाख रुपये की रंगदारी

बता दें, पटियाला हाउस कोर्ट ने सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले (Sidhu Moosewala Murder Case) में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की NIA रिमांड चार दिन बढ़ा दी है. इस दौरान प्रत्येक 24 घंटे में विश्नोई की मेडिकल जांच की जाएगी. साथ ही प्रतिदिन उसे अपने वकील से मिलने के लिए 20 मिनट का समय भी दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.