ETV Bharat / state

Delhi Crime: मां के कैंसर के इलाज के लिए बेटे ने दिया लूट की वारदात को अंजाम, गिरफ्तार - दिल्ली पुलिस

मां के कैंसर के इलाज के लिए बेटे ने लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित कारोबारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 9:42 PM IST

नई दिल्ली: मां के कैंसर का इलाज कराने के लिए बेटे को लाखों रुपए की जरूरत थी. कहीं से भी रुपयों का इंतजाम नहीं हो पा रहा था. मां की बिगड़ती हालात को देख बेटा परेशान हो रहा था. फिर बेटे ने इलाज के लिए अपने ही मालिक से चाकू की नोक पर 7 लाख रुपए लूट लिए और अपने जानकार को इलाज के लिए पैसे दे दिए. पीड़ित कारोबारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मंगलवार को बाड़ा हिंदूराव थाना कारोबारी ने पुलिस को 7 लाख रुपए की लूट की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कारोबारी ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाला उनका ही कर्मचारी है. कारोबारी ईश्वर चंद्र गोयल (66) के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 392 के तहत लूट का मामला दर्ज किया गया. फिर आरोपी कर्मचारी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया.

पुलिस शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए जुट गई. वही पुलिस को पता चला कि आरोपी नौकर की मां को कैंसर है और वह रोहिणी के राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में भर्ती है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. पुलिस टीम रोहिणी अस्पताल में पहुंची और वहां पर मां से पूछताछ कर बेटे की जानकारी हासिल की. पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए आरोपी हरीश (23) को कैंसर हॉस्पिटल के पास एक होटल से गिरफ्तार कर लिया.

मां के लिए बेटे ने की लूट: पूछताछ में हरीश ने बताया कि उसकी मां को कैंसर है. इलाज के लिए लाखों रुपए की जरूरत थी. कई दिनों से पैसों के इंतजाम की जुगत में लगा हुआ था, लेकिन कहीं से भी इसका इंतजाम नहीं हो पाया. अंत: इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने बताया कि वह एक एजेंसी के द्वारा कारोबारी ईश्वर चंद्र गोयल ऑफिस पर अकाउंट का काम करने के लिए रखा गया था. आरोपी को काम करने के दौरान पता था कि ईश्वर चंद्र गोयल के पास काफी पैसे हैं और वह नकदी अपनी टेबल की ड्रॉर में रखते हैं. फिलहाल पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Police Recruitment: 9 लाख रुपए में बेचा कांस्टेबल का पद, बहाली बाद पैसा नहीं देने पर बिगड़ी बात, तब फूटा भंडा

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: फर्जी GST अधिकारी बनकर 10 किलो सोने की लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

नई दिल्ली: मां के कैंसर का इलाज कराने के लिए बेटे को लाखों रुपए की जरूरत थी. कहीं से भी रुपयों का इंतजाम नहीं हो पा रहा था. मां की बिगड़ती हालात को देख बेटा परेशान हो रहा था. फिर बेटे ने इलाज के लिए अपने ही मालिक से चाकू की नोक पर 7 लाख रुपए लूट लिए और अपने जानकार को इलाज के लिए पैसे दे दिए. पीड़ित कारोबारी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि मंगलवार को बाड़ा हिंदूराव थाना कारोबारी ने पुलिस को 7 लाख रुपए की लूट की सूचना मिली. पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो कारोबारी ने बताया कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाला उनका ही कर्मचारी है. कारोबारी ईश्वर चंद्र गोयल (66) के बयान के आधार पर आईपीसी की धारा 392 के तहत लूट का मामला दर्ज किया गया. फिर आरोपी कर्मचारी को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया गया.

पुलिस शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर आरोपी को पकड़ने के लिए जुट गई. वही पुलिस को पता चला कि आरोपी नौकर की मां को कैंसर है और वह रोहिणी के राजीव गांधी कैंसर अस्पताल में भर्ती है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. पुलिस टीम रोहिणी अस्पताल में पहुंची और वहां पर मां से पूछताछ कर बेटे की जानकारी हासिल की. पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए आरोपी हरीश (23) को कैंसर हॉस्पिटल के पास एक होटल से गिरफ्तार कर लिया.

मां के लिए बेटे ने की लूट: पूछताछ में हरीश ने बताया कि उसकी मां को कैंसर है. इलाज के लिए लाखों रुपए की जरूरत थी. कई दिनों से पैसों के इंतजाम की जुगत में लगा हुआ था, लेकिन कहीं से भी इसका इंतजाम नहीं हो पाया. अंत: इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी ने बताया कि वह एक एजेंसी के द्वारा कारोबारी ईश्वर चंद्र गोयल ऑफिस पर अकाउंट का काम करने के लिए रखा गया था. आरोपी को काम करने के दौरान पता था कि ईश्वर चंद्र गोयल के पास काफी पैसे हैं और वह नकदी अपनी टेबल की ड्रॉर में रखते हैं. फिलहाल पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Police Recruitment: 9 लाख रुपए में बेचा कांस्टेबल का पद, बहाली बाद पैसा नहीं देने पर बिगड़ी बात, तब फूटा भंडा

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: फर्जी GST अधिकारी बनकर 10 किलो सोने की लूट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.