ETV Bharat / state

सरकारी राशन दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, दुकान मालिक पर लापरवाही के आरोप - दिल्ली सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो नहीं

किराड़ी विधानसभा के अमन विहार कृष्णा प्रधान वाली गली में दिल्ली सरकार की राशन की दुकान में राशन लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान सोशल डिस्टेंस की लोगों ने धज्जियां उडाईं, साथ ही व्यवस्था में लापरवाही देखने को मिली.

Government ration shop
सरकारी राशन दुकान
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 4:35 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड धारकों को राशन का सामान बढ़ाकर देने की बात की है. अमन विहार इलाके में भरद्वाज स्टोर के नाम से दुकान है. रविवार को राशन की दुकानों पर राशन लेने आए लोगों ने आरोप लगाया कि दुकान का मालिक महीने में तीन दिन ही राशन बांटता है.

सरकारी राशन दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के उड़ी धज्जियां

राशन बांटने की व्यवस्था में लापरवाही के चलते 800 के आसपास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके चलते दिल्ली पुलिस को आकर लोगों को लाइन में लगाना पड़ा. लाइन में तो लोग लग गए लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी, पुलिस के सामने ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की खूब जमकर धज्जियां उड़ाईं.

राशन साथ में बांटने के कारण लगी भीड़

राशन दुकान के मालिक ने बताया कि दिल्ली सरकार का राशन 15 नवंबर से पहले आ गया था. केंद्र के द्वारा 26 नवंबर को राशन आया. दोनों ही राशन एक साथ बांटने का आदेश था, इसलिए भीड़ लग गई. अगर ये राशन अलग-अलग बांटा जाता तो भीड़ नहीं लगती.

भारद्वाज स्टोर राशन की दुकान के मालिक ने बताया 1255 कार्ड धारक हैं. सभी को राशन दिया जाता है. 27 नवंबर से राशन बांटने का आदेश था, जो रेगुलर राशन आ रहा है, वो तो 15 नवंबर से पहले ही आ गया था, लेकिन बांटने का आदेश नहीं था. अगर राशन को सिंगल-सिंगल बांट दिया जाता तो ये भीड़ नहीं लगती.

कार्ड धारक वीरेंद्र कहते हर महीने में सिर्फ 3 दिन ही राशन बढ़ता है. शीला देवी ने बताया कि सुबह 7 बजे से खड़ी हूं, सही समय पर दुकान नहीं खोलते और अगर खोलते भी हैं, तो राशन ढंग से नहीं देते. हफ्ते में सिर्फ 3 दिन ही दुकान खोलते हैं.

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड धारकों को राशन का सामान बढ़ाकर देने की बात की है. अमन विहार इलाके में भरद्वाज स्टोर के नाम से दुकान है. रविवार को राशन की दुकानों पर राशन लेने आए लोगों ने आरोप लगाया कि दुकान का मालिक महीने में तीन दिन ही राशन बांटता है.

सरकारी राशन दुकान पर सोशल डिस्टेंसिंग के उड़ी धज्जियां

राशन बांटने की व्यवस्था में लापरवाही के चलते 800 के आसपास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके चलते दिल्ली पुलिस को आकर लोगों को लाइन में लगाना पड़ा. लाइन में तो लोग लग गए लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी, पुलिस के सामने ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की खूब जमकर धज्जियां उड़ाईं.

राशन साथ में बांटने के कारण लगी भीड़

राशन दुकान के मालिक ने बताया कि दिल्ली सरकार का राशन 15 नवंबर से पहले आ गया था. केंद्र के द्वारा 26 नवंबर को राशन आया. दोनों ही राशन एक साथ बांटने का आदेश था, इसलिए भीड़ लग गई. अगर ये राशन अलग-अलग बांटा जाता तो भीड़ नहीं लगती.

भारद्वाज स्टोर राशन की दुकान के मालिक ने बताया 1255 कार्ड धारक हैं. सभी को राशन दिया जाता है. 27 नवंबर से राशन बांटने का आदेश था, जो रेगुलर राशन आ रहा है, वो तो 15 नवंबर से पहले ही आ गया था, लेकिन बांटने का आदेश नहीं था. अगर राशन को सिंगल-सिंगल बांट दिया जाता तो ये भीड़ नहीं लगती.

कार्ड धारक वीरेंद्र कहते हर महीने में सिर्फ 3 दिन ही राशन बढ़ता है. शीला देवी ने बताया कि सुबह 7 बजे से खड़ी हूं, सही समय पर दुकान नहीं खोलते और अगर खोलते भी हैं, तो राशन ढंग से नहीं देते. हफ्ते में सिर्फ 3 दिन ही दुकान खोलते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.