नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड धारकों को राशन का सामान बढ़ाकर देने की बात की है. अमन विहार इलाके में भरद्वाज स्टोर के नाम से दुकान है. रविवार को राशन की दुकानों पर राशन लेने आए लोगों ने आरोप लगाया कि दुकान का मालिक महीने में तीन दिन ही राशन बांटता है.
राशन बांटने की व्यवस्था में लापरवाही के चलते 800 के आसपास लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके चलते दिल्ली पुलिस को आकर लोगों को लाइन में लगाना पड़ा. लाइन में तो लोग लग गए लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग नहीं दिखाई दी, पुलिस के सामने ही लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग की खूब जमकर धज्जियां उड़ाईं.
राशन साथ में बांटने के कारण लगी भीड़
राशन दुकान के मालिक ने बताया कि दिल्ली सरकार का राशन 15 नवंबर से पहले आ गया था. केंद्र के द्वारा 26 नवंबर को राशन आया. दोनों ही राशन एक साथ बांटने का आदेश था, इसलिए भीड़ लग गई. अगर ये राशन अलग-अलग बांटा जाता तो भीड़ नहीं लगती.
भारद्वाज स्टोर राशन की दुकान के मालिक ने बताया 1255 कार्ड धारक हैं. सभी को राशन दिया जाता है. 27 नवंबर से राशन बांटने का आदेश था, जो रेगुलर राशन आ रहा है, वो तो 15 नवंबर से पहले ही आ गया था, लेकिन बांटने का आदेश नहीं था. अगर राशन को सिंगल-सिंगल बांट दिया जाता तो ये भीड़ नहीं लगती.
कार्ड धारक वीरेंद्र कहते हर महीने में सिर्फ 3 दिन ही राशन बढ़ता है. शीला देवी ने बताया कि सुबह 7 बजे से खड़ी हूं, सही समय पर दुकान नहीं खोलते और अगर खोलते भी हैं, तो राशन ढंग से नहीं देते. हफ्ते में सिर्फ 3 दिन ही दुकान खोलते हैं.