नई दिल्ली: अनलॉक-1 के दौरान सरकार ने कई तरह की रियायत तो दी हैं. लकिन लोग अब इस ढील का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. कही पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखे तो कही बिना मास्क के नजर आए. कुछ ऐसा ही हाल नांगलोई रेलवे फाटक पर नजर आया. यहां पर आम दिनों की तरह आज भी सड़क पर भारी ट्रैफिक नजर आया.
घंटों तक लगता है जाम
आप देख सकते हैं यह नजारा किसी आम दिन का नहीं बल्कि देश में जारी अनलॉक-1 के दूसरे दिन का है. जिसे देखकर यह लगता ही नहीं कि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से अपनी सुरक्षा करने के लिए जागरूक है या फिर इस बीमारी की चपेट में आने से डरता है. क्योंकि सुबह-सुबह नांगलोई फाटक पर इस तरह ट्रैफिक लगा हुआ है, जैसे लोगों को सच में अपनी कोई परवाह नहीं है.
पुलिस भी नहीं रहती तैनात
इस फाटक से गुजरने वाले लोगों का कहना है कि लॉकडाउन से पहले यहां जो स्थिति थी. ठीक वही स्थिति लॉकडाउन के बाद भी यहां बनी हुई है. क्योंकि पहले भी यहां पर घंटों जाम लगा रहता था और अभी भी ऐसा ही है. जाम की स्थिति को लॉकडाउन भी नहीं बदल पाया और रही बात पुलिस कि तो वह लॉकडाउन के कारण बस मजबूरी में यहां अपनी ड्यूटी पर तैनात है.
अभी तक नहीं निकला हल
आम दिनों में यहां कोई पुलिसकर्मी भी नजर नहीं आते थे, जो ट्रैफिक की समस्या को दूर करवा सके. इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय लोग विधायक और नेताओं के पास भी पहुंचे लकिन उसका परिणाम आपकी आंखों के सामने ही है. ट्रैफिक की इस समस्या से कुछ लोगों को यह डर बना हुआ है कि अगर लोग इस तरह सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करेंगे तो इस इलाके में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने में ज्यादा दिन नहीं लगेंगे.