ETV Bharat / state

दिल्ली: बैंक में उमड़ रही भारी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - दिल्ली में सोशल डिस्टेंसिंग

कोरोना वायरस को लेकर जहां सोशल डिस्टेंसिंग को प्रति शासन और प्रशासन चिंतित है. लेकिन दिल्ली के किराड़ी का बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारी चिंतित नहीं नजर आ रहे हैं. बैंक के बाहर लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

social distancing violated at bank of india at kirari in delhi
बैंक में हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
author img

By

Published : Jun 2, 2020, 9:17 AM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के साथ-साथ सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रही है. वहीं बहुत सी जगह में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा है. कुछ ऐसा ही दिल्ली के किराड़ी के बैंक ऑफ इंडिया के बाहर नजर आया. बैंक के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार किया गया. वहीं न तो इस पर बैंक मैनेजर का ध्यान गया और न ही बैंक का चौकीदार बाहर नजर आया.

बैंक ऑफ इंडिया में हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

किराड़ी के श्याम कुमार कहते हैं कि रोजाना मैं इसी बैंक के सामने से गुजरता हूं. और जब से लॉकडाउन लगाू हुआ है तब से मैंने अक्सर ऐसा ही यहां देखा है. बैंक ऑफ इंडिया सरकार के नियमों का पालन नहीं कर रहा है. जब भी बैंक खुला रहता है, हमेशा इसी तरह से भीड़ लगी रहती है. आज बैंक के अंदर इतनी ज्यादा भीड़ होने से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है. श्याम कुमार ने कहा कि हम ग्राहकों को या बैंक के अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना चाहिए. सरकारी बैंक के खिलाफ सरकार को कोई ना कोई ठोस कदम उठाना चाहिए बल्कि इनको नियमों का दोबारा से पाठ पढ़ाने की जरूरत है.

वहीं किराड़ी निवासी राजेश ने बताया कि वे रोज यहां से ड्यूटी के लिए निकलते है. और भीड़ के कारण उन्हे रोज जाम का सामना करना पड़ता है. साथ ही यहां पर न तो पुलिस के जवान रहते है और न ही बाहर बैंक का चौकीदार रहता है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे हो सकेगा. ये बैंक सरकार के निर्देशों का पूर्ण तरीके से उल्लंघन कर रहा है. ऐसे में सबसे पहले इस बैंक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के साथ-साथ सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रही है. वहीं बहुत सी जगह में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा है. कुछ ऐसा ही दिल्ली के किराड़ी के बैंक ऑफ इंडिया के बाहर नजर आया. बैंक के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार किया गया. वहीं न तो इस पर बैंक मैनेजर का ध्यान गया और न ही बैंक का चौकीदार बाहर नजर आया.

बैंक ऑफ इंडिया में हुआ सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन

किराड़ी के श्याम कुमार कहते हैं कि रोजाना मैं इसी बैंक के सामने से गुजरता हूं. और जब से लॉकडाउन लगाू हुआ है तब से मैंने अक्सर ऐसा ही यहां देखा है. बैंक ऑफ इंडिया सरकार के नियमों का पालन नहीं कर रहा है. जब भी बैंक खुला रहता है, हमेशा इसी तरह से भीड़ लगी रहती है. आज बैंक के अंदर इतनी ज्यादा भीड़ होने से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है. श्याम कुमार ने कहा कि हम ग्राहकों को या बैंक के अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना चाहिए. सरकारी बैंक के खिलाफ सरकार को कोई ना कोई ठोस कदम उठाना चाहिए बल्कि इनको नियमों का दोबारा से पाठ पढ़ाने की जरूरत है.

वहीं किराड़ी निवासी राजेश ने बताया कि वे रोज यहां से ड्यूटी के लिए निकलते है. और भीड़ के कारण उन्हे रोज जाम का सामना करना पड़ता है. साथ ही यहां पर न तो पुलिस के जवान रहते है और न ही बाहर बैंक का चौकीदार रहता है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे हो सकेगा. ये बैंक सरकार के निर्देशों का पूर्ण तरीके से उल्लंघन कर रहा है. ऐसे में सबसे पहले इस बैंक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.