नई दिल्ली: लॉकडाउन के साथ-साथ सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने की अपील कर रही है. वहीं बहुत सी जगह में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा है. कुछ ऐसा ही दिल्ली के किराड़ी के बैंक ऑफ इंडिया के बाहर नजर आया. बैंक के बाहर लोगों की भीड़ लगी हुई है लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार किया गया. वहीं न तो इस पर बैंक मैनेजर का ध्यान गया और न ही बैंक का चौकीदार बाहर नजर आया.
किराड़ी के श्याम कुमार कहते हैं कि रोजाना मैं इसी बैंक के सामने से गुजरता हूं. और जब से लॉकडाउन लगाू हुआ है तब से मैंने अक्सर ऐसा ही यहां देखा है. बैंक ऑफ इंडिया सरकार के नियमों का पालन नहीं कर रहा है. जब भी बैंक खुला रहता है, हमेशा इसी तरह से भीड़ लगी रहती है. आज बैंक के अंदर इतनी ज्यादा भीड़ होने से कोरोना संक्रमण का खतरा भी बढ़ सकता है. श्याम कुमार ने कहा कि हम ग्राहकों को या बैंक के अधिकारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करना चाहिए. सरकारी बैंक के खिलाफ सरकार को कोई ना कोई ठोस कदम उठाना चाहिए बल्कि इनको नियमों का दोबारा से पाठ पढ़ाने की जरूरत है.
वहीं किराड़ी निवासी राजेश ने बताया कि वे रोज यहां से ड्यूटी के लिए निकलते है. और भीड़ के कारण उन्हे रोज जाम का सामना करना पड़ता है. साथ ही यहां पर न तो पुलिस के जवान रहते है और न ही बाहर बैंक का चौकीदार रहता है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे हो सकेगा. ये बैंक सरकार के निर्देशों का पूर्ण तरीके से उल्लंघन कर रहा है. ऐसे में सबसे पहले इस बैंक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.