नई दिल्लीः लाहौरी गेट थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया. जिसमें झपटमारो ने महिला के गले से 2 तोले की सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए. पीड़ित महिला द्वारा दी गई सूचना के आधार पर लाहौरी गेट पुलिस स्टेशन में मामले पर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस द्वारा चैन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला नवादा मेट्रो स्टेशन के श्याम पार्क इलाके में रहती है. वह कुतुब रोड पुल के पास शॉपिंग करने आई थी.
इसी दौरान पीछे से स्कूटी पर आ रहे दो लड़कों ने महिला के गले से चेन झपट लिया और सदर बाजार की तरफ फरार हो गए. इस दौरान महिला स्कूटी का नंबर नहीं देख पाई. फिर पीसीआर कॉल करके मामले की सूचना पुलिस को दी.