ETV Bharat / state

Signature View Apartment: फ्लैट मालिकों को 45 दिन में खाली करना होगा सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट, फ्लैट मालिकों को मिलेगा इतना किराया - एलजी वीके सक्सेना

Signature View Apartment will be demolished: राजधानी में एलजी वीके सक्सेना के आदेश के बाद अब लोगों को 30 नवंबर तक सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को खाली करना पड़ेगा. दरअसल 2022 में अपार्टमेंट के स्ट्रक्चर को आईआईटी दिल्ली ने चेक किया था, जिसके बाद रिपोर्ट में इसे असुरक्षित बताया गया था. अब इसे गिराकर इसका पुनर्निर्माण किया जाएगा.

Signature View apartment
Signature View apartment
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 1, 2023, 4:11 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 7:34 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में साल 2010 में बने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को एलजी वीके सक्सेना के आदेश के बाद अब लोगों को 30 नवंबर तक खाली करना पड़ेगा. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस अपार्टमेंट को 10 टावर में बनाया था, जिसमें 336 फ्लैट है. यह इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसपर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के साथ एग्रीमेंट कर रिकंस्ट्रक्शन के लिए जल्द फ्लैट खाली कर दें, ताकि इसका निर्माण दोबारा किया जा सके.

आईआईटी दिल्ली ने की थी जांच: कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार आरडब्ल्यूए 15 अक्टूबर को एग्रीमेंट साइन करेगी. साइन करने के बाद लोगों को 45 दिन के अंदर यानी 30 नवंबर तक अपार्टमेंट खाली करना होगा. इसके बाद डीडीए की सभी एजेंसी बिजली, पानी, मेंटेनेंस सर्विस, लिफ्ट आदि को बंद कर काम शुरू करगी. आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नवंबर 2022 में आईआईटी दिल्ली ने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के स्ट्रक्चर को चेक किया था और अपनी रिपोर्ट में इस अपार्टमेंट को लोगों के रहने के लिए असुरक्षित करार दिया था. इसके बाद एलजी वीके सक्सेना ने जनवरी में डीडीए को इस खाली करने और गिराने का आदेश दिया था.

होगा इतने फ्लैट का निर्माण: प्लान के अनुसार, अपार्टमेंट को गिराकर दोबारा बनाया जाएगा. इसे बनाने वाली कंपनी यहां 168 एक्स्ट्रा फ्लैट बनाएगी, जिन्हें बेचकर वह अपना खर्च निकालेगी. यानी अब सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट में 336 की जगह 504 परिवारों के लिए फ्लैट का निर्माण किया जाएगा. डीडीए अधिकारियों के अनुसार, एग्रीमेंट में लोगों को अपना कंसेंट लेटर, अंडरटेकिंग और लोन के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी देना होगा. एग्रीमेंट में यह भी बताया गया है कि सभी फ्लैट ओनर को डीडीए की तरफ से रेंट भी मिलेगा, फिर चाहे वह अपार्टमेंट में रह रहे हों या नहीं.

ऐसे मिलेगा फ्लैट का किराया: एग्रीमेंट के मुताबिक, एचआईजी फ्लैट मालिकों को 50 हजार और एमआईजी फ्लैट मालिकों को 38 हजार रुपये किराए के रूप में दिए जाएंगे. फ्लैट मालिकों को यह किराया तभी मिलेगा जब वे फ्लैट को खाली कर डीडीए को हैंडओवर करेंगे. डीडीए के अनुसार, अथॉरिटी ने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के दोबारा निर्माण के लिए पूरा लेआउट प्लान तैयार कर लिया है और जरूरी अप्रूवल लेने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी.

फ्लैट खाली करने पक्ष नहीं: अपार्टमेंट के जनरल सेक्रेटरी गौरव पांडे ने बताया कि सभी फ्लैट ओनर को लगातार एग्रीमेंट पर साइन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि जल्द फ्लैट खाली कराया जा सके. आरडब्ल्यूए के अनुसार 95% से अधिक फ्लैट ओनर जल्द से जल्द इस जगह को खाली करना चाह रहे हैं, जबकि कुछ ही परिवार ऐसे हैं जो अभी फ्लैट को खाली करने के पक्ष में नहीं है. वे लोग निजी कारणों का हवाला देकर फ्लैट खाली करने में देरी कर रहे हैं. ऐसे लोगों से आरडब्ल्यूए बात करेगा और उनकी कोशिश होगी कि लोग जल्द से जल्द फ्लैट खाली करें.

फ्लैट न लेने वालों को मिलेगा ये: सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में जो लोग फ्लैट के बदले फ्लैट लेना चाहते हैं, उन्हें डीडीए तीन साल का किराया देगी. जबकि जो लोग फ्लैट नहीं लेना चाहते उन्हें फ्लैट की कीमत पर 10.6% इंटरेस्ट रेट और स्टांप ड्यूटी दी जाएगी. आरडब्ल्यूए के अनुसार, करीब 85 प्रतिशत परिवार पहले ही यहां फ्लैट खाली कर दूसरी जगह पर रह रहे हैं. बाकी परिवार अपनी सुविधा के हिसाब से फ्लैट खाली कर रहे हैं. लोग इस इंतजार में है कि उन्हें जल्द से जल्द डीडीए की ओर से किराया मिले ताकि उन्हें नई जगह जाकर किराए का बोझ न झेलना पड़े.

यह भी पढ़ें-जेपी नड्डा और मीनाक्षी लेखी ने सड़कों की सफाई कर 'स्वच्छता अभियान' की शुरुआत की, लोगों से शामिल होने की अपील की

यह भी पढ़ें-Delhi Weather: दिल्ली में बारिश की हुई विदाई, हवा हो रही खराब, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

नई दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर इलाके में साल 2010 में बने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट को एलजी वीके सक्सेना के आदेश के बाद अब लोगों को 30 नवंबर तक खाली करना पड़ेगा. दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने इस अपार्टमेंट को 10 टावर में बनाया था, जिसमें 336 फ्लैट है. यह इमारत पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसपर दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने संज्ञान लेते हुए कहा है कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों के साथ एग्रीमेंट कर रिकंस्ट्रक्शन के लिए जल्द फ्लैट खाली कर दें, ताकि इसका निर्माण दोबारा किया जा सके.

आईआईटी दिल्ली ने की थी जांच: कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार आरडब्ल्यूए 15 अक्टूबर को एग्रीमेंट साइन करेगी. साइन करने के बाद लोगों को 45 दिन के अंदर यानी 30 नवंबर तक अपार्टमेंट खाली करना होगा. इसके बाद डीडीए की सभी एजेंसी बिजली, पानी, मेंटेनेंस सर्विस, लिफ्ट आदि को बंद कर काम शुरू करगी. आरडब्ल्यूए प्रेसिडेंट धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नवंबर 2022 में आईआईटी दिल्ली ने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के स्ट्रक्चर को चेक किया था और अपनी रिपोर्ट में इस अपार्टमेंट को लोगों के रहने के लिए असुरक्षित करार दिया था. इसके बाद एलजी वीके सक्सेना ने जनवरी में डीडीए को इस खाली करने और गिराने का आदेश दिया था.

होगा इतने फ्लैट का निर्माण: प्लान के अनुसार, अपार्टमेंट को गिराकर दोबारा बनाया जाएगा. इसे बनाने वाली कंपनी यहां 168 एक्स्ट्रा फ्लैट बनाएगी, जिन्हें बेचकर वह अपना खर्च निकालेगी. यानी अब सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट में 336 की जगह 504 परिवारों के लिए फ्लैट का निर्माण किया जाएगा. डीडीए अधिकारियों के अनुसार, एग्रीमेंट में लोगों को अपना कंसेंट लेटर, अंडरटेकिंग और लोन के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट भी देना होगा. एग्रीमेंट में यह भी बताया गया है कि सभी फ्लैट ओनर को डीडीए की तरफ से रेंट भी मिलेगा, फिर चाहे वह अपार्टमेंट में रह रहे हों या नहीं.

ऐसे मिलेगा फ्लैट का किराया: एग्रीमेंट के मुताबिक, एचआईजी फ्लैट मालिकों को 50 हजार और एमआईजी फ्लैट मालिकों को 38 हजार रुपये किराए के रूप में दिए जाएंगे. फ्लैट मालिकों को यह किराया तभी मिलेगा जब वे फ्लैट को खाली कर डीडीए को हैंडओवर करेंगे. डीडीए के अनुसार, अथॉरिटी ने सिग्नेचर व्यू अपार्टमेंट के दोबारा निर्माण के लिए पूरा लेआउट प्लान तैयार कर लिया है और जरूरी अप्रूवल लेने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी.

फ्लैट खाली करने पक्ष नहीं: अपार्टमेंट के जनरल सेक्रेटरी गौरव पांडे ने बताया कि सभी फ्लैट ओनर को लगातार एग्रीमेंट पर साइन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि जल्द फ्लैट खाली कराया जा सके. आरडब्ल्यूए के अनुसार 95% से अधिक फ्लैट ओनर जल्द से जल्द इस जगह को खाली करना चाह रहे हैं, जबकि कुछ ही परिवार ऐसे हैं जो अभी फ्लैट को खाली करने के पक्ष में नहीं है. वे लोग निजी कारणों का हवाला देकर फ्लैट खाली करने में देरी कर रहे हैं. ऐसे लोगों से आरडब्ल्यूए बात करेगा और उनकी कोशिश होगी कि लोग जल्द से जल्द फ्लैट खाली करें.

फ्लैट न लेने वालों को मिलेगा ये: सिगनेचर व्यू अपार्टमेंट में जो लोग फ्लैट के बदले फ्लैट लेना चाहते हैं, उन्हें डीडीए तीन साल का किराया देगी. जबकि जो लोग फ्लैट नहीं लेना चाहते उन्हें फ्लैट की कीमत पर 10.6% इंटरेस्ट रेट और स्टांप ड्यूटी दी जाएगी. आरडब्ल्यूए के अनुसार, करीब 85 प्रतिशत परिवार पहले ही यहां फ्लैट खाली कर दूसरी जगह पर रह रहे हैं. बाकी परिवार अपनी सुविधा के हिसाब से फ्लैट खाली कर रहे हैं. लोग इस इंतजार में है कि उन्हें जल्द से जल्द डीडीए की ओर से किराया मिले ताकि उन्हें नई जगह जाकर किराए का बोझ न झेलना पड़े.

यह भी पढ़ें-जेपी नड्डा और मीनाक्षी लेखी ने सड़कों की सफाई कर 'स्वच्छता अभियान' की शुरुआत की, लोगों से शामिल होने की अपील की

यह भी पढ़ें-Delhi Weather: दिल्ली में बारिश की हुई विदाई, हवा हो रही खराब, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Last Updated : Oct 1, 2023, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.