नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के भाग्य विहार में शहीदी दिवस देशभक्ति गीतों के साथ एंटी क्राइम ऑर्गनाइजेशन ने मनाया. पूरा देश 23 मार्च को शहीदी दिवस मनाता है. इस दिन शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को पूरा देश उनकी शहादत और उनके बलिदान के लिए याद करता है. इस अवसर पर भाजपा से निगम पार्षद जयेंद्र डबास ने कहा कि राजगुरु, सुखदेव और भगत सिंह के बलिदान दिवस के रूप में हम शहीदी दिवस मनाते हैं.
सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एपी सिंह ने बताया कि एंटी क्राइम ऑर्गनाइजेशन देश के 20 राज्यों में यह आर्गेनाइजेशन काम कर रही है. एंटी क्राइम आर्गेनाइजेशन और वसुंधरा फाउंडेशन का ओर से शहीदी दिवस पर कार्यक्रम रखा.
ये भी पढ़ें:-व्यापारियों की कन्वर्जन चार्ज की समस्या जल्द होगी हल- योगेश वर्मा
देशभक्ति की भावना हरएक के दिल में
एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष यादराम आर्य ने कहा कि देशभक्ति की भावना हर किसी के दिलों में जिंदा है. देश की आजादी के लिए भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु जी ने बलिदान दिया. आज उन्हीं के बलिदान दिवस पर यह कार्यक्रम रखा गया और हमारी संस्था एंटी क्राइम आर्गेनाइजेशन पिछले 20 सालों से जल, जंगल, और जमीन पर काम कर रही है.
ये भी पढ़ें:-गुरुद्वारा कमेटी चुनाव में शिक्षकों की तनख्वाह बना बड़ा मुद्दा, वोटरों को लुभाने में लगे दल