नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली को सुरक्षित रखने के लिए जहां दिल्ली पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है. वहीं दूसरी तरफ आम जनता के लिए भी समय-समय पर कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है. अपराध रोकने के लिए पुलिस आए दिन लोगों से अपील करती है कि वो पुलिस की आंख और कान बनें.
इसी के मद्देनजर शाहबाद डेयरी थाना के रोहिणी सेक्टर 11 में 2 दिन का किराएदार और सर्वेंट वेरिफिकेशन कैंप का आयोजन किया गया. गौरलतब है कि रोहिणी सेक्टर 11, शाहबाद डेरी थाना इलाके में आता है और यहां से थाने की दूरी तकरीबन 3 से 4 किलोमीटर है. जिसको लेकर बुजुर्गों व महिलाओं को वेरिफिकेशन कराने के लिए थाने जाना पड़ता था.
समस्या को देखते हुए डीसीपी गौरव शर्मा ने रोहिणी सेक्टर 11 में ही कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए. वहीं आम जनता भी पुलिस के इस काम की तारीफ कर रही है. पुलिसकर्मियों ने बताया कि उन्होंने जिले के डीसीपी की हिदायत के बाद यहां कैंप आयोजित किया है. इससे यहां के लोगों को फायदा होगा.
बता दें कि इस तरह के आयोजन पुलिस और पब्लिक दोनों के लिए कारगर साबित होते हैं, क्योंकि इससे लोगों को कानून का पालन करने में सुगमता होती है. वहीं पुलिस के पास भी इलाके में रह रहे किराएदारों और सर्वेंट्स की सारी जानकारी आ जाती है, जिससे किसी भी घटना के बाद पुलिस आसानी से छानबीन कर सकती है.