नई दिल्ली: रोहिणी इलाके से अभी भी गरीब मजदूरों का पलायन जारी है. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश में लॉकडाउन के आदेश दिए गए हैं. लोगों को अपने घर के अंदर ही रहने की सलाह दी गई है, लेकिन ऐसे में पिछले 3 दिनों से गरीब मजदूर लगातार गुट बनाकर अपने घरों से निकल रहे हैं और आनंद विहार पहुंच रहे हैं.
आज भी रोहिणी इलाके से एक साथ सैकड़ों मजदूर आनंद विहार के लिए निकले, जिससे बीमारी फैलने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ रहा है.
तस्वीरे सिस्टम पर खड़ी कर रही सवाल
लोग घरों के बाहर तक नहीं निकल सकते हैं, जो जहां है वहीं पर बंद है. लिहाजा ऐसे समय में भुखमरी एक बहुत बड़ी समस्या बन कर उभर रही है. राजधानी दिल्ली के हालात कुछ ऐसे ही है. खासकर दिहाड़ी मजदूरी पर काम करने वालों के हालात बद्तर नजर आ रहे हैं. ऐसे में हम आपको ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं, जो ना सिर्फ लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं, बल्कि सिस्टम पर भी एक बहुत बड़ा सवाल खड़े कर रही है.
दिल्ली की है ये भयावह तस्वीर
आप जो तस्वीर देख रहे हैं, ये राजधानी दिल्ली के रोहिणी की है हालात आप खुद देख सकते हैं. ये लोग दिल्ली से पलायन कर अपने-अपने घरों की ओर जा रहे हैं. ये तस्वीरे कोई आम दिनों की नहीं है बल्कि ये नजारा लॉकडाउन के बाद का है.
एक तरफ जहां रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही हैं. ये नजारा देख कर कहावत एकदम सटीक बैठती है कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी. मतलब साफ है ये जरा सी चूक ना जाने कितने लोगों को अपनी चपेट में ले सकती है.
सरकार के सामने आई चुनौती
आज लॉकडाउन के बावजूद दिल्ली के जो हालात है. वो सरकार के लिए ना सिर्फ चुनौती साबित हो रही है. बल्कि कहीं ना कहीं प्रशासन और सरकार के सुस्त व्यवस्था की भी पोल खोल रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि सरकार इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाले ताकि दिल्ली के हालात में सुधार हो सके.