नई दिल्लीः जैसे जैसे दिवाली का त्यौहार नजदीक आ रहा है, वैसे वैसे राजधानी दिल्ली में दिवाली मिलन के कार्यक्रम भी देखने को मिल रहे हैं. इसी फेहरिस्त में दिल्ली के रिठाला में एक सामाजिक संस्था "सेवा ही जीवन है" द्वारा दिवाली मंगल मिलन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.
कार्यक्रम के दौरान 'सेवा ही जीवन है' के संस्थापक सुशील गुप्ता ने लोगों को कंबल वितरण कर उनको सम्मानित किया. कार्यक्रम में कोरोना वायरस के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा गया. कार्यक्रम में दिवाली को लेकर लोगों में उत्साह साफ देखने को मिला. इस अवसर पर सुशील गुप्ता ने अपने संस्था के उद्देश्य को लोगों तक पहुंचाने का काम किया. साथ ही उन्होने लोगों से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की.
उन्होंने कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों से सभी सुरक्षा नियमों को अपने जीवन में उतारने की अपील की. कुल मिलाकर दिवाली के मद्देनजर दिल्ली में अब जगह-जगह दिवाली मिलन के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी फेहरिस्त में रिठाला में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों से प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की भी अपील की गई.