नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी हत्याकांड लगातार सुर्खियों में है. इस प्रकरण में हर रोज नए-नए तथ्य सामने आ रहे हैं. इस बीच पुलिस ने लगातार पूछताछ के बाद आरोपी साहिल की निशानदेही पर अपराध में उपयोग होने वाला चाकू बरामद कर लिया है.
साहिल के मकान मालिक का दावा: नाबालिग लड़की और साहिल एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे. अब जांच के दौरान एक बात और सामने आई है. जानकारी के मुताबिक साहिल अपने परिवार के साथ समय-समय पर अपना घर बदलता रहता था. साहिल वर्तमान में शाहबाद डेयरी थाना इलाके के जैन कॉलोनी में रह रहा था. साहिल यहां पर अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था.
साहिल जिस मकान में परिवार के साथ रहता था उसका मालिक प्रफुल्ल था. उन्होंने बताया कि यहां पर परिवार में माता-पिता के आलावा तीन बहने और एक खुद साहिल था. मकान मालिक ने बताया कि इससे पहले उसकी इस तरह की कोई गतिविधि नहीं देखी थी. वहीं वारदात के बाद बाकी परिवार के सदस्य कहां हैं ये किसी को नहीं पता है.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: हत्या से एक दिन पहले नाबालिग लड़की का साहिल के साथ हुआ था झगड़ा, जानें नया खुलासा
सबूतों को इकठ्ठा करने में जुटी पुलिस: नाबालिग लड़की की हत्या के आरोपी को पुलिस ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया था. आरोपी की गिरफ़्तारी के बाद उसे दो दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था. उसके बाद गुरुवार को फिर से अदालत ने साहिल की पुलिस कस्टडी तीन दिनों के लिए बढ़ा दिया. फिलहाल इस खौफनाक हत्या का आरोपी साहिल पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ कर सबूतों को इकठ्ठा करने में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें: Delhi Murder Case: दिल्ली पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल चाकू व मोबाइल बरामद किया