ETV Bharat / state

सदर बाजार: पुलिस ने घटना के महज आधे घंटे के बाद धर दबोचा झपटमार - sadar bazar police

दिल्ली पुलिस की सदर बाजार थाने की पुलिस टीम ने झपटमारी करने वाले एक बदमाश को महज आधे घंटे में धर दबोचा. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद तीम और मामले सुलझाने का पुलिस ने दावा किया है.

sadar bazar police arrested snatcher after half an hour of the incident
आधे घंटे बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा झपटमार
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 2:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस लगातार बढ़ते क्राइम पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पुलिसकर्मी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में सदर बाजार थाना पुलिस ने एक आरोपी को घटना के महज आधे घंटे के बाद ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद तीन और मामले भी हल हुए हैं.

आधे घंटे बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा झपटमार

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नितिन उर्फ कमल (30) है. तलाशी में आरोपी के पास से सैमसंग A-31 मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. आरोपी सदर बाजार थाना इलाके का घोषित अपराधी है.

आधे घंटे के बाद आरोपी गिरफ्तार

घटना 11 सितंबर के शाम करीब 8:30 बजे की है. जब नरेंद्र सूरी नाम का एक शख्स सदर बाजार मार्केट में किसी काम से आया था. उसी दौरान बर्तन वाली गली में जाते हुए अचानक एक व्यक्ति नरेंद्र की बाइक के सामने आ गया, जिसने बाइक सवार की जेब से मोबाइल को निकालने की कोशिश की. बाइक सवार ने उसका हाथ पकड़ लिया. आरोपी ने बाइक सवार की गर्दन पकड़ते हुए उसका मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश की ओर कामयाब भी हो गया.

आरोपी का कुछ देर तक बाइक सवार ने पीछा किया लेकिन वह किसी तंग गली में घुस गया जिसके बाद आरोपी बाइक सवार की पहुंच से दूर भाग गया. पीड़ित अपनी शिकायत लेकर सदर बाजार थाने जा ही रहा था कि उसे रास्ते में उसने पुलिस बूथ देख पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल अनिल को अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी. आरोपी की तलाश करने के लिए कॉन्स्टेबल पीड़ित नरेंद्र को घटनास्थल पर ले गया ओर आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की.

गिरफ्तारी के बाद 3 मामले भी सुलझे

पुलिसकर्मी और पीड़ित को एक साथ देखकर बदमाश भागने की कोशिश करने लगा, जिसका कुछ देर तक पीछा करने के बाद कॉन्स्टेबल अनिल ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सदर बाजार थाना इलाके का घोषित अपराधी है और पिछले 13 आपराधिक मामलों में वह शामिल रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद तीन और मामले सुलझने का दावा पुलिस कर रही है, साथ ही उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पास मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. अब आरोपी को सदर बाजार थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस लगातार बढ़ते क्राइम पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है. इसके लिए पुलिसकर्मी मुस्तैदी से काम कर रहे हैं. इसी कड़ी में सदर बाजार थाना पुलिस ने एक आरोपी को घटना के महज आधे घंटे के बाद ही गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद तीन और मामले भी हल हुए हैं.

आधे घंटे बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा झपटमार

गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम नितिन उर्फ कमल (30) है. तलाशी में आरोपी के पास से सैमसंग A-31 मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है. आरोपी सदर बाजार थाना इलाके का घोषित अपराधी है.

आधे घंटे के बाद आरोपी गिरफ्तार

घटना 11 सितंबर के शाम करीब 8:30 बजे की है. जब नरेंद्र सूरी नाम का एक शख्स सदर बाजार मार्केट में किसी काम से आया था. उसी दौरान बर्तन वाली गली में जाते हुए अचानक एक व्यक्ति नरेंद्र की बाइक के सामने आ गया, जिसने बाइक सवार की जेब से मोबाइल को निकालने की कोशिश की. बाइक सवार ने उसका हाथ पकड़ लिया. आरोपी ने बाइक सवार की गर्दन पकड़ते हुए उसका मोबाइल छीनकर भागने की कोशिश की ओर कामयाब भी हो गया.

आरोपी का कुछ देर तक बाइक सवार ने पीछा किया लेकिन वह किसी तंग गली में घुस गया जिसके बाद आरोपी बाइक सवार की पहुंच से दूर भाग गया. पीड़ित अपनी शिकायत लेकर सदर बाजार थाने जा ही रहा था कि उसे रास्ते में उसने पुलिस बूथ देख पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल अनिल को अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी. आरोपी की तलाश करने के लिए कॉन्स्टेबल पीड़ित नरेंद्र को घटनास्थल पर ले गया ओर आसपास के लोगों से घटना के बारे में पूछताछ की.

गिरफ्तारी के बाद 3 मामले भी सुलझे

पुलिसकर्मी और पीड़ित को एक साथ देखकर बदमाश भागने की कोशिश करने लगा, जिसका कुछ देर तक पीछा करने के बाद कॉन्स्टेबल अनिल ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह सदर बाजार थाना इलाके का घोषित अपराधी है और पिछले 13 आपराधिक मामलों में वह शामिल रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद तीन और मामले सुलझने का दावा पुलिस कर रही है, साथ ही उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके पास मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. अब आरोपी को सदर बाजार थाना पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.