नई दिल्ली: रविवार की शाम को दिल्ली के कई इलाकों में फैली अफवाहों के बाद अचानक अफरातफरी का माहौल बन गया. मंगोलपुरी इलाके में भी भगदड़ मची, जिसके बाद दिल्ली पुलिस और इलाके के एसएचओ ने पुलिस फ़ोर्स के साथ फ्लैग मार्च किया.
मंगोलपुरी में अफवाह फैलते ही बाजार बंद हो गए, लोगों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए. पुलिस ने फ्लैग मार्च के दौरान स्थानीय लोगों से शांति की अपील की और बताया कि ये सिर्फ एक गलत अफवाह है.