नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के किराड़ी के अगर नगर उगना चौक में मकान की छत गिरने का मामला सामने आया है. 40 गज के मकान में परिवार के 8 लोग रहते थे. ये घटना शुक्रवार शाम 4 बजे के आस-पास की है. परिवार के लोग बाहर बैठे थे, तभी छत भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, गलियों में जलभराव से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं.
हादसे के समय घर पर कोई नहीं था
पीड़ित कमला का कहना है हमारे परिवार में 8 लोग रहते हैं. कुछ लोग ड्यूटी पर गए थे तो कुछ लोग बाहर बैठे हुए थे. शाम 4 बजे छत भरभरा कर गिर गई. भगवान का शुक्र है कि घर में उस वक्त कोई नहीं था, नहीं तो हम लोगों की जान जा सकती थी. मकान के चारों तरफ पानी भरा हुआ है गली में भी हमेशा पानी भरा रहता है. इसके कारण मकान में सीलन रहती है और इस जलभराव के कारण ही हमारे मकान की छत गिरी है.
ये भी पढ़ें- निगम में सफाई करने के बजाय घोटाले पर घोटाले किए जा रही है BJP: पार्षद साजिद खान
बीते कई सालों से है जलभराव
पड़ोसी बृजेश साहू ने बताया कि ये लोग मेरे परिवार जैसे हैं. 4 साल पहले इन्होंने मकान लिया था. शाम चार बजे यह लोग बाहर बैठे हुए थे तभी अचानक मकान की छत गिर गई. अगर नगर उधना चौक पर जितने भी मकान बने हैं. उनमें सीलन और दरारे पड़ चुकी हैं. कई लोग मकान खाली कर चले गए हैं. अगर नगर में पिछले कई सालों से जलभराव बना हुआ है. सड़कें ऊंची होने की वजह से गलियां नीची हो गईं. इसकी वजह से घरों का पानी नलियों में नहीं जा पाता, उल्टा लोगों के घरों में बहता है.