नई दिल्ली : 15 अगस्त पर स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) के मद्देनजर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद (Security Arrangements) इंतजाम किए गए हैं. इसी कड़ी में रोहिणी पुलिस (Rohini Police)ने भी स्पेशल ऑपरेशन (Special Operation) चलाकर भगौड़ा और घोषित बदमाशों की धड़पकड़ शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा इस खास मौके पर हर छोटी से छोटी पीसीआर कॉल (PCR Call) को गंभीरता से लिया जा रहा है. जबकि 24 घंटे पुलिस अपने अपने इलाके में गश्त कर मुस्तैदी बनाए हुए है. रोहिणी जिला पुलिस टीम द्वारा इसी अभियान के तहत एक भगोड़ा घोषित बदमाश (Fugitive Criminals) को गिरफ्तार किया है.
रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तयाल (Rohini District Police Deputy Commissioner Pranav Tayal) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रोहिणी पुलिस ने कई सालों से फरारी काट रहे चार भगौड़ा घोषित बदमाश और दो घोषित बदमाशों को गिरफ्तार किया है. भगौड़ा घोषित बदमाशों में असलम, राकेश उर्फ राहुल, तुफैल आलम और अजयवीर उर्फ टिन्नी के रूप में हुई है, जबकि घोषित बदमाशों की पहचान शेखर और सुधीर उर्फ कैलाश के रूप में हुई है. डीसीपी के मुताबिक असलम पर 2014 में गोकलपुरी थाने में मामला दर्ज हुआ था. जबकि कडक़डड़ूमा कोर्ट द्वारा बीते पांच जुलाई को असलम को भगौड़ा घोषित कर दिया गया था.
डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि नॉर्थ रोहिणी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल नितिन और कांस्टेबल गणेश ने मुस्तफाबाद इलाके से गिरफ्तार किया. 2011 में के एन काटजू मार्ग थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था. जबकि 17 मार्च 2015 में रोहिणी कोर्ट ने उसे भगौड़ा घोषित कर दिया था. नॉर्थ रोहिणी थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल नितिन और कॉन्स्टेबल गणेश ने उसने उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया.
इसे भी देखें : जान देकर चुकानी पड़ी मदद करने की कीमत, ऐसे चली गयी जान
गौरतलब है कि विगत 7 फरवरी 2020 में आरोपी तुफैल पर कड़कड़ड़ूमा कोर्ट ने भगौड़ा घोषित किया था. जिसको अमन विहार थाने में तैनात एएसआई जसविंदर जून और कॉन्स्टेबल विकास ने गिरफ्तार किया. जबकि आरोपी अजयवीर उर्फ टिन्नी जो कि झज्जर हरियाणा का रहने वाला है. 2001 में उसके खिलाफ दिल्ली में मामला दर्ज हुआ था. 15 जून 2005 को तीस हजारी कोर्ट ने उसे भगौड़ा घोषित कर दिया था. एसआई नीरज हेड कॉन्स्टेबल रविकांत और प्रदीप की टीम ने उसे उसके ठिकाने से पकड़ा लिया. यह भी पता चला कि पहले वह स्वर्गीय अनिल भगते के गिरोह का सदस्य था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप