ETV Bharat / state

रोहिणी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को दबोचा, 11 केस सुलझे

Snatching Case In Delhi: दिल्ली की रोहिणी पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो झपटमारी की वारदात को अंजाम देता था. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कई मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 28, 2023, 6:56 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पहले एक मामले में दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद की है. जबकि दूसरे मामले में एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की गई है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस आउटर रिंग रोड डीटीसी बस डिपो के पास गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने चिल्लाने की आवाज सुनी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो एक पीड़ित युवक ने दो व्यक्तियों की ओर इशारा किया, जो स्कुटी पर उसका मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे थे. पुलिस ने आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूर तक पीछा करने के बाद इन्हें काबू कर लिया गया. तलाशी लेने पर उसके पास छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 19 साल के मेहुल उर्फ मुकुल के रूप में हुई है, जो नौ आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. वह दिल्ली के सुलतानपुरी का रहने वाला है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ ही छह आपराधिक मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें : 50 से अधिक मामलों में शामिल ऑटो लिफ्टर को क्राइम ब्रांच ने मोहन गार्डन से किया गिरफ्तार

दूसरे मामले में पुलिस टीम रोहिणी सेक्टर 3 मंगलम प्लेस के पास गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया. उसने रुकने की बजाय भागने का प्रयास किया. ऐसे में पुलिस हरकत में आई और आरोपी को दबोच लिया. जांच में उसकी बाइक चोरी की पाई गई, जिसे कब्जे में लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 20 साल के गौरव के रूप में हुई है, जो मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के साथ ही पांच आपराधिक मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें : क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, छह वाहन बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली की साउथ रोहिणी थाना पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने पहले एक मामले में दो झपटमारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल एक स्कूटी बरामद की है. जबकि दूसरे मामले में एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद की गई है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि पुलिस आउटर रिंग रोड डीटीसी बस डिपो के पास गश्त कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने चिल्लाने की आवाज सुनी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो एक पीड़ित युवक ने दो व्यक्तियों की ओर इशारा किया, जो स्कुटी पर उसका मोबाइल फोन छीन कर भाग रहे थे. पुलिस ने आरोपियों का पीछा करना शुरू कर दिया. कुछ दूर तक पीछा करने के बाद इन्हें काबू कर लिया गया. तलाशी लेने पर उसके पास छीना गया मोबाइल फोन भी बरामद हुआ. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 19 साल के मेहुल उर्फ मुकुल के रूप में हुई है, जो नौ आपराधिक मामलों में शामिल पाया गया है. वह दिल्ली के सुलतानपुरी का रहने वाला है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के साथ ही छह आपराधिक मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें : 50 से अधिक मामलों में शामिल ऑटो लिफ्टर को क्राइम ब्रांच ने मोहन गार्डन से किया गिरफ्तार

दूसरे मामले में पुलिस टीम रोहिणी सेक्टर 3 मंगलम प्लेस के पास गश्त कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध व्यक्ति को संदेह के आधार पर रुकने का इशारा किया. उसने रुकने की बजाय भागने का प्रयास किया. ऐसे में पुलिस हरकत में आई और आरोपी को दबोच लिया. जांच में उसकी बाइक चोरी की पाई गई, जिसे कब्जे में लेकर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 20 साल के गौरव के रूप में हुई है, जो मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी के साथ ही पांच आपराधिक मामलों को सुलझाने में सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें : क्राइम ब्रांच की टीम ने एक ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार, छह वाहन बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.