नई दिल्ली: उत्तर पश्चिमी जिले में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. आए दिन दिल्ली में हथियार के बल पर लूट और लूट की कोशिश की वारदातों को अपराधी आसानी से अंजाम देकर दिल्ली पुलिस को बोना साबित कर रहे है. स्वरूप नगर में बीती रात बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. स्वरूप नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के थाना स्वरूप नगर इलाके में स्क्रैप के कारोबारी से बदमाशों ने हथियार के बल पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
स्क्रैप कारोबारी से लूटे 32 हजार
थाना स्वरूप नगर इलाके में बदमाश सफेद रंग की कार से स्क्रैप डीलर के पास आए और गोदाम में अंदर घुसकर पहले एक शख्स को पीटा. उसके बाद हथियार की नोक पर करीब 32 हजार रुपये की नकदी और दूसरे सामान लूटकर ले गए. इससे पहले भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बदमाशों ने इसी तरह वारदातों को अंजाम दिया है.
कई इलाकों में हो चुकी हैं वारदातें
बाहरी दिल्ली के बेगमपुर इलाके के श्रीराम ज्वेलर्स में भी बदमाशों ने हथियार के बल पर बड़ी लूट को अंजाम दिया. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. रानी बाग और बुराड़ी में भी चोरों ने शटर तोड़कर बड़ी वारदात को अंजाम दिया था. लेकिन अभी तक किसी भी घटना में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
पुलिस की पूछताछ जारी
फिलहाल स्वरूप नगर थाना पुलिस ने लूट की घटना में मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है. आसपास के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.