नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के गौरी शंकर एनक्लेव और शारदा एनक्लेव में नाली निर्माण व गली का निर्माण किया जा रहा है. जिसें कॉलोनी के लोगों ने रोक दिया है. लोगों का आरोप है कि नाली और गली के निर्माण में ठेकेदार घटिया मटेरियल का इस्तेमाल कर रहा है. उनका कहना है कि वे सालों से जलभराव की समस्या का सामना कर रहे हैं, ऐसे में यदि खराब गुणवत्ता की गली और नाली का निर्माण किया जाएगा तो उन्हें फिर से नरकीय जीवन जीना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ठेकेदार किसी की बात नहीं सुनता है, जिससे उन्होंने मजबूरन काम रुकवाया है.
घटिया मटेरियल का इस्तेमाल
जूलेखा खातून ने कहा एक ट्राली में 1 बोरी सीमेंट डाल रहें हैं, वो भी सबसे घटिया. जब इस बारे में ठेकेदार से बात की गई तो उसने कहा कि कॉलोनी का काम ऐसा ही होता है, क्योंकि हमें नीचे से ऊपर तक देखना पड़ता है और हिसाब देना होता है. वहीं नाली निर्माण में इस्तेमाल होने वाली ईंट पीली और सबसे घटिया ईंट है, जो हल्का सा ठोकते ही मिट्टी की तरह बिखर जाती है.
ठेकेदार पर मनमानी करने का आरोप
कॉलोनी वासियों ने बताया कि जब उन्होंने ठेकेदार से सही काम करने के लिए कहा तो वो धमकी भरे लहजे में कहता है कि 'काम ऐसे ही होगा, जिससे शिकायत करना है कर दो'. इससे अच्छा काम नहीं हो सकता. वहीं ठेकेदार का कहना है कि क्षेत्र के लोग झूठ बोल रहे हैं, हम जो काम कर रहे हैं, वह अच्छा कर रहे हैं. 5 -1 के मसाले का इस्तेमाल किया जा रहा है. ठेकेदार का कहना है कि उसने कॉलोनी वालों से खड़े होकर काम करवाने के लिए भी कह चुके हैं.
काम में न डालें अड़ंगा
उसने कहा कि यदि कॉलोनी वालों को लगता है कि हम घटिया माल का इस्तेमाल कर रहे हैं तो मटेरियल की जांच करवा सकते हैं लेकिन पर काम में अड़ंगा ना डालें. जिससे उचित समय में कॉलोनी का काम पूरा किया जा सके. पहले ही कोरोना की वजह से काम नहीं हो पाया, अब जल्द से जल्द काॅलोनी का काम पूरा करना है, जिसको शक है वो लोग विधायक और इंजीनियर से शिकायत कर सकते हैं या फिर क्षेत्र में लग रहे मटेरियल की जांच करवा सकते हैं.