नई दिल्ली:दिल्ली की राजपार्क थाना की हाइवे पट्रोलिंग स्टाफ ने एक ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी की बाइक और चाकू बरामद किया गाया. बाहरी जिले के DCP समीर शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार 21 मार्च को राजपार्क थाने में तैनात कांस्टेबल सुनील व परवीन पट्राेलिंग कर रहे थे.
मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेस-1 के पास देखा कि एक बाइक उनकी ओर आ रही थी, लेकिन पुलिस स्टाफ को देखकर वह सवार भागने की कोशिश करने लगा. हड़बड़ाहट में उसकी बाइक फिसल गई. पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम अखिल उर्फ नोनू बताया. वह मंगोलपुरी का रहनेवाला है. पुलिस स्टाफ ने उससे भागने के बारे में पूछा ताे उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया.
इसे भी पढ़ेंः साउथ दिल्ली स्पेशल स्टाफ टीम ने चाेरी मामले में एक बदमाश को किया गिरफ्तार
जिसके बाद शक होने पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ. ZIPNET पर जब बाइक के बारे पता किया गया तो चाेरी की निकली. तिलक नगर इलाके से चुरायी गयी थी. राज पार्क पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्जकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आगे की तफ्तीश की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप