नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बारिश के बाद अभी भी हालात सुधरते नहीं दिख रहे हैं. राजधानी के कई इलाकों में अभी भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है. वहीं संबंधित विभाग और स्थानीय नेता स्थिति से निपटने में नाकामयाब रहे हैं, जबकि जनता को अभी भी परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है.
बता दें कि किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर एक्सटेंशन स्थित शिव मंदिर में जन्माष्टमी के दिन पानी घुस गया था, जो आज तक नहीं निकाला गया है. वहीं स्थानीय लोगों ने विधायक ऋतुराज और पार्षद उर्मिला चौधरी से पंप लगाने की मांग की है, लेकिन अभी तक पंप मुहैया नहीं कराया गया है. जिसके बाद लोग खुद ही मंदिर से पानी निकालने में जुटे हुए हैं.
मंदिर के पुजारी सोनपुरी ने बताया कि स्थानीय विधायक और पार्षद से कई बार शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि जलभराव हो जाने के कारण मंदिर की सभी मूर्तियां डूब चुकी हैं. शिवलिंग और हवन कुंड में भी पानी भरा हुआ है.