नई दिल्ली: पंजाब के मशहूर गायक दलेर मेहंदी शुक्रवार को भाजपा में शामिल हो गए. पंडित पंत मार्ग स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में मनोज तिवारी और विजय गोयल ने उनका पार्टी में स्वागत किया.
समधी हंसराज के साथ मंच पर पहुंचे
प्रदेश बीजेपी कार्यालय में आयोजित प्रत्याशी मिलन कार्यक्रम के दौरान जब भाजपा ने मंच पर चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों को बुलाया तब उत्तर पश्चिमी संसदीय सीट से प्रत्याशी हंसराज हंस अपने साथ पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को लेकर आए. दलेर मेहंदी हंसराज हंस के समधी भी हैं.
पंजाब की किसी सीट से होंगे प्रत्याशी!
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पंजाबी गायक हंसराज हंस और एक्टर सनी देओल भाजपा में शामिल हुए थे. भाजपा ने हंसराज हंस को उत्तर पश्चिमी दिल्ली संसदीय सीट से प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतारा तो वहीं सनी देओल को पंजाब के गुरदासपुर से टिकट दिया है.
भाजपा में अब दलेर मेहंदी भी शामिल हो गए हैं. माना जा रहा है कि दलेर मेहंदी को भी पंजाब की किसी सीट से भाजपा मैदान में उतार सकती है.
1967 बिहार के पटना में हुआ था जन्म
पंजाबी के मशहूर गायक दलेर मेहंदी का जन्म बिहार के पटना में 18 अगस्त 1967 को हुआ था. 5 साल की उम्र से ही दलेर ने गाना शुरू कर दिया था. वर्ष 1995 में दलेर मेहंदी ने अपना पहला एल्बम रिकॉर्ड किया. इन पर मानव तस्करी (कबूतरबाजी) के आरोप लगे और कोर्ट से दो साल की सजा भी मिली.