नई दिल्लीः जहांगीरपुरी में साप्ताहिक बाजार (Jahangirpuri weekly market ) लगाने वाले लोगों ने दिल्ली सरकार के खिलाफ विरोध ( protest against Delhi government) जताया. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार साप्ताहिक बाजार लगाने वालों को अनुमति नहीं देगी, तो वह सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी करेंगे. उनका कहना है कि दिल्ली सरकार साप्ताहिक बाजार वालों के लिए कुछ सोच नहीं रही है.
साप्ताहिक बाजार लगाने वाले एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि वे कोरोना गाइडलाइन (corona guideline) के सभी नियमों का पालन करेंगे, इसके बावजूद अनुमति नहीं दी जा रही है. इनका कहना है कि सबसे ज्यादा आर्थिक संकट साप्ताहिक बाजार लगाने वाले झेलते हैं. दिल्ली सरकार ने ऑटो, रिक्शा आदि चलाने वालों को पांच हजार रुपये एकाउंट में दिए, लेकिन साप्ताहिक बाजार लगाने वालों को कुछ नहीं दिया. सरकार को चाहिए कि हमारी आर्थिक मदद करें या सोशल डिस्टेंस आदि नियमों के साथ बाजार लगाने की अनुमति दें.
ये भी पढ़ें-जहांगीरपुरी को गंदगी से निजात दिलाने के लिए लगाई जाएंगी कंपैक्टर मशीन