ETV Bharat / state

किराड़ी: पानी की समस्या से तंग आकर लोगों ने लगाए 'कुर्सी छोड़ो केजरीवाल' के नारे

दिल्ली सरकार पानी को लेकर कितने ही दावे कर लें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है. दिल्ली की किराड़ी विधानसभा में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, कई बार शिकायत के बाद भी दिल्ली सरकार या जल बोर्ड कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है.

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 4:43 PM IST

Congress leader warns of big agitation regarding water problem
पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस नेता ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के हनुमान चौक पर पानी की कमी से तंग आकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग की. इस दौरान किराड़ी के हनुमान चौक की जनता ने मटका और बाल्टी लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विरोध प्रदर्शन किया और केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस नेता ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

स्थानीय विधायक नहीं ले रहे हैं सुध

स्थानीय निवासियों का कहना है कि 5 दिन में केवल 1 बार पानी आता है और यह समस्या पिछले कई महीनों से चली आ रही है. लोगों का आरोप है कि पानी की समस्या को लेकर कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन ना तो स्थानीय विधायक उनकी बात सुन रहे हैं और ना ही कोई अधिकारी या नेता उनकी परेशानियों की सुध ले रहा हैं. जिसके बाद लोगों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सड़क पर उतर कर 'कुर्सी छोड़ो केजरीवाल' के नारे लगाए.

कांग्रेस नेता ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता फूलचंद विश्वकर्मा और प्रधान महेंद्र यादव शामिल हुए. इस दौरान फूलचंद विश्वकर्मा ने स्थानीय विधायक ऋतुराज झा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पानी की समस्या जल्द ही दूर नहीं की जाएगी तो जनता बड़े आंदोलन की तैयारी में है, इसलिए वह जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान करें.

नई दिल्ली: किराड़ी विधानसभा के हनुमान चौक पर पानी की कमी से तंग आकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफा देने की मांग की. इस दौरान किराड़ी के हनुमान चौक की जनता ने मटका और बाल्टी लेकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ विरोध प्रदर्शन किया और केजरीवाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

पानी की समस्या को लेकर कांग्रेस नेता ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

स्थानीय विधायक नहीं ले रहे हैं सुध

स्थानीय निवासियों का कहना है कि 5 दिन में केवल 1 बार पानी आता है और यह समस्या पिछले कई महीनों से चली आ रही है. लोगों का आरोप है कि पानी की समस्या को लेकर कई बार गुहार लगा चुके हैं, लेकिन ना तो स्थानीय विधायक उनकी बात सुन रहे हैं और ना ही कोई अधिकारी या नेता उनकी परेशानियों की सुध ले रहा हैं. जिसके बाद लोगों के सब्र का बांध टूट गया और उन्होंने सड़क पर उतर कर 'कुर्सी छोड़ो केजरीवाल' के नारे लगाए.

कांग्रेस नेता ने दी बड़े आंदोलन की चेतावनी

इस प्रदर्शन में कांग्रेस नेता फूलचंद विश्वकर्मा और प्रधान महेंद्र यादव शामिल हुए. इस दौरान फूलचंद विश्वकर्मा ने स्थानीय विधायक ऋतुराज झा को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पानी की समस्या जल्द ही दूर नहीं की जाएगी तो जनता बड़े आंदोलन की तैयारी में है, इसलिए वह जल्द से जल्द पानी की समस्या का समाधान करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.