नई दिल्ली: मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. सड़कें टूटी पड़ी है. शौचालय की सुविधा नहीं है और फुटपाथ पर एनक्रोचमेंट की समस्या भी है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ईटीवी भारत की टीम ने इलाके में जाकर लोगों से सच्चाई जानने की कोशिश की तो हालात जस के तस थे. सड़कों टूटी पड़ी थी, फुटपाथ पर एनक्रोचमेंट था.
सड़कों पर लग जाता है लंबा जाम
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर करीब एक महीने पहले बिजली विभाग ने काम किया था, जिसकी वजह से सड़क पर पहले से बनी पुलिया को तोड़ दिया गया था, लेकिन आजतक उस पुलिया को दोबारा नहीं बनाया गया. पुलिया के काफी हिस्से के टूटे होने की वजह से अक्सर सड़क पर लंबा जाम लग जाता है.
उन्होंने ये भी बताया कि सड़क पर अंधेरा रहता है. जिससे यहां से लोगों को आने जाने में डर लगता है. सड़क पर अंधेरा होने की वजह से अपराधी आसानी से वारदातों को अंजाम देकर भाग जाते हैं.