ETV Bharat / state

पब्लिक पूछती है: मंगोलपुरी विधानसभा की सड़कें टूटी, शौचालय है नहीं..लोग परेशान

मंगोलपुरी इलाके में कई सड़कें टूटी पड़ी हैं, फुटपाथ पर एनक्रोचमेंट हुआ पड़ा है जिससे इलाके के लोग परेशान हैं. पढ़ें ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट.

author img

By

Published : Nov 11, 2019, 1:21 PM IST

मंगोलपुरी में टूटी पड़ी हैं सड़कें

नई दिल्ली: मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. सड़कें टूटी पड़ी है. शौचालय की सुविधा नहीं है और फुटपाथ पर एनक्रोचमेंट की समस्या भी है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ईटीवी भारत की टीम ने इलाके में जाकर लोगों से सच्चाई जानने की कोशिश की तो हालात जस के तस थे. सड़कों टूटी पड़ी थी, फुटपाथ पर एनक्रोचमेंट था.

मंगोलपुरी में टूटी पड़ी हैं सड़कें

सड़कों पर लग जाता है लंबा जाम
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर करीब एक महीने पहले बिजली विभाग ने काम किया था, जिसकी वजह से सड़क पर पहले से बनी पुलिया को तोड़ दिया गया था, लेकिन आजतक उस पुलिया को दोबारा नहीं बनाया गया. पुलिया के काफी हिस्से के टूटे होने की वजह से अक्सर सड़क पर लंबा जाम लग जाता है.

उन्होंने ये भी बताया कि सड़क पर अंधेरा रहता है. जिससे यहां से लोगों को आने जाने में डर लगता है. सड़क पर अंधेरा होने की वजह से अपराधी आसानी से वारदातों को अंजाम देकर भाग जाते हैं.

नई दिल्ली: मंगोलपुरी विधानसभा क्षेत्र में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है. सड़कें टूटी पड़ी है. शौचालय की सुविधा नहीं है और फुटपाथ पर एनक्रोचमेंट की समस्या भी है. इसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ईटीवी भारत की टीम ने इलाके में जाकर लोगों से सच्चाई जानने की कोशिश की तो हालात जस के तस थे. सड़कों टूटी पड़ी थी, फुटपाथ पर एनक्रोचमेंट था.

मंगोलपुरी में टूटी पड़ी हैं सड़कें

सड़कों पर लग जाता है लंबा जाम
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर करीब एक महीने पहले बिजली विभाग ने काम किया था, जिसकी वजह से सड़क पर पहले से बनी पुलिया को तोड़ दिया गया था, लेकिन आजतक उस पुलिया को दोबारा नहीं बनाया गया. पुलिया के काफी हिस्से के टूटे होने की वजह से अक्सर सड़क पर लंबा जाम लग जाता है.

उन्होंने ये भी बताया कि सड़क पर अंधेरा रहता है. जिससे यहां से लोगों को आने जाने में डर लगता है. सड़क पर अंधेरा होने की वजह से अपराधी आसानी से वारदातों को अंजाम देकर भाग जाते हैं.

Intro:नॉर्थ वेस्ट दिल्ली,

लोकेशन - बाल्मीकि चौक, मंगोलपुरी दिल्ली ।

बाईट- स्थानीय लोगों के साथ वन टू वन ।

story--- मंगोलपुरी विधानसभा में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है । सड़क पर शौचालय नही है, फुटपाथ पर एनक्रोचमेंट भी है, सड़के टूटी हुई है । जिसकी वजह से सड़कों पर लंबा जाम भी लगता है । लोगों ने कहा कि स्थानीय विधायक तो सड़को पर दिखाई ही नही देती ।



Body:ईटीवी भारत की टीम जब सचाई जाने के लिए मंगोलपुरी वुधन सभा मे पहुंची तो हालात जस के तस थे । सड़कों टूटी हुई, फुटपाथ पर एनक्रोचमेंट था। इस बाटर में जब लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि सड़क पर करीब एक महीने पहले एनडीपीएल ने काम किया था । जिसकी वजह से सड़क बनी पुलिया को तोड़ा गया लेकिन आजतक नही बनी । मंगोलपुरी विधानसभा में महर्षि बाल्मीकि चौक के पास नाले पर बनी पुलिया का बड़ा हिस्सा टूटा हुआ है और पुलिया के काफी हिस्से के टूटे होने की वजह से अक्सर जाम भी लगा रहता है ।

लोगों ने बताया कि इलाके में इसी सड़क पर अंधेरा हिने के बाद अकेले निकलना बड़ा मुश्किल होता है । अपराधियों का आसन टारगेट सड़क से गुजरने वाले दुपहिया वाहन चालक ओर अकेले अनजाने वाले लोग रहते है । इलाके में समस्याओं की भरमार है, आप विधायक राखी बिड़लान इलाके में नजर नही आती । लेकिन सड़कों पर खड़े बिजली खम्भों से विधायक ओर संसाद इलाके की समस्यों पर नजर रखे हुए है । लेकिन इलाके में नजर नही आते । छुट्टियों में सड़के जरूर खुली मिलती है लेकिन आम दिनों में इन्ही सड़कों से निकलना दुर्भर हो जाता है ।



Conclusion:जिस तरह से मंगोलपुरी में समस्याए है देखकर नही लगता कि आने वाले समय में भी इलाके की जनता को इन से छुटकारा जल्द मिल सकता है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.