नई दिल्लीः किराड़ी विधानसभा के अगर नगर बी ब्लॉक वार्ड 44 में जल-जमाव के कारण मुहल्ले के लोगों की परेशानी बढ़ गई है. जलजमाव के बीच मोहल्ले के लोग गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हो गए हैं. यहां तक कि घरों के अंदर भी गंदा पानी घुस गया है. इसके बावजूद स्थिति में सुधार के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया गया है.
'शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं'
लोगों ने आरोप लगाया है कि यहां के पार्षद और विधायक शिकायत सुनने को बिल्कुल भी तैयार नहीं हैं. स्थानीय निवासी कविता देवी ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से लगातार यूं ही जलभराव की समस्या बनी हुई है. वहीं, अजय सिंह ने बताया कि हजारों बार शिकायत लेकर पार्षद, विधायक के पास गए, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है.
बबीता देवी ने बताया कि गंदे पानी की वजह से मच्छरों ने आतंक मचा रखा है. ना यहां एमसीडी आती है दवाई छिड़कने, ना हमें पंप दिया जाता है पानी को निकालने के लिए. पानी सप्लाई को लेकर स्थानीय लोगों ने कहा कि किराड़ी विधानसभा में कहीं भी पानी नहीं आता है. कहीं आता भी है, तो वो भी बहुत गंदा होता है.