ETV Bharat / state

मंगोलपुरी में मॉक ड्रिल से परखी गई सिविक एजेंसियों की तैयारियां

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 4:19 PM IST

राजधानी में विकट परिस्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न विभागों की तरफ से दिल्ली के मंगोलपुरी में एक मॉक ड्रिल की गई. मॉक ड्रिल में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इसके तहत दिल्ली के मंगोलपुरी के कामधेनु स्कूल में एक बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली, जिसके बाद अलग-अलग विभागों की कई टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गईं. मॉक ड्रिल में सभी विभागों ने अपनी बेहतर कार्यकुशलता का परिचय दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
मंगोलपुरी में मॉक ड्रिल से परखी गई सिविक एजेंसियों की तैयारियां

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में समय-समय पर विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न सिविक एजेंसियों द्वारा अभ्यास के तौर पर मॉक ड्रिल की जाती है. इस मॉक ड्रिल के माध्यम से तमाम सिविक एजेंसियों की तैयारियों का जायजा लिया जाता है. इसी के मद्देनजर बीते दिनों देश भर में आए भूकंप को देखते हुए बाहरी दिल्ली में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

मॉक ड्रिल के तहत मंगोलपुरी के कामधेनु स्कूल में एक बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली. स्कूल में बिल्डिंग गिरने से बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों के दबे होने की प्रबल आशंका को देखते हुए प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. और मौके पर दिल्ली पुलिस, डिजास्टर, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, बिजली डिपार्टमेंट, आईजीएल डिपार्टमेंट, क्राइम के साथ ही और कई टीमें मौके पर पहुंचीं.

यह भी पढ़ेंः Parineeti Raghav Roka : AAP लीडर राघव चड्ढा संग हुआ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का रोका!, ये रहा सबूत

घटनास्थल पर पहुंचीं सभी टीमों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मौत और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू टीम ने मलबा हटाने का काम तेजी से किया. टीम ने तुरंत मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. मॉक ड्रिल के दौरान सभी विभागों का रिस्पांस टाइम काफी अच्छा देखने को मिला. बता दें कि दिल्ली सरकार की तरफ से इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था.

बहरहाल इस मौक ड्रिल में तमाम सिविक एजेंसियों का बेहतर अभ्यास देखने को मिला. लेकिन मॉक ड्रिल महज एक अभ्यास के तौर पर किया गया था, ताकि अगर भविष्य में ऐसी कोई विषम परिस्थिति सामने आती है, तो समय तमाम सिविक एजेंसियां ज्यादा से ज्यादा लोगों का बचाव कर सकें.

ये भी पढ़ें: Indian High Commission: ब्रिटेन में भारतीय दूतावास से तिरंगा उतारने के केस में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

मंगोलपुरी में मॉक ड्रिल से परखी गई सिविक एजेंसियों की तैयारियां

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में समय-समय पर विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए विभिन्न सिविक एजेंसियों द्वारा अभ्यास के तौर पर मॉक ड्रिल की जाती है. इस मॉक ड्रिल के माध्यम से तमाम सिविक एजेंसियों की तैयारियों का जायजा लिया जाता है. इसी के मद्देनजर बीते दिनों देश भर में आए भूकंप को देखते हुए बाहरी दिल्ली में एक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया.

मॉक ड्रिल के तहत मंगोलपुरी के कामधेनु स्कूल में एक बिल्डिंग गिरने की सूचना मिली. स्कूल में बिल्डिंग गिरने से बड़ी संख्या में छात्रों और शिक्षकों के दबे होने की प्रबल आशंका को देखते हुए प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया. और मौके पर दिल्ली पुलिस, डिजास्टर, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, बिजली डिपार्टमेंट, आईजीएल डिपार्टमेंट, क्राइम के साथ ही और कई टीमें मौके पर पहुंचीं.

यह भी पढ़ेंः Parineeti Raghav Roka : AAP लीडर राघव चड्ढा संग हुआ एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का रोका!, ये रहा सबूत

घटनास्थल पर पहुंचीं सभी टीमों ने तुरंत सक्रियता दिखाते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. मिली जानकारी के अनुसार इस हादसे में दो लोगों की मौत और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. रेस्क्यू टीम ने मलबा हटाने का काम तेजी से किया. टीम ने तुरंत मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. घायलों को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया. मॉक ड्रिल के दौरान सभी विभागों का रिस्पांस टाइम काफी अच्छा देखने को मिला. बता दें कि दिल्ली सरकार की तरफ से इस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था.

बहरहाल इस मौक ड्रिल में तमाम सिविक एजेंसियों का बेहतर अभ्यास देखने को मिला. लेकिन मॉक ड्रिल महज एक अभ्यास के तौर पर किया गया था, ताकि अगर भविष्य में ऐसी कोई विषम परिस्थिति सामने आती है, तो समय तमाम सिविक एजेंसियां ज्यादा से ज्यादा लोगों का बचाव कर सकें.

ये भी पढ़ें: Indian High Commission: ब्रिटेन में भारतीय दूतावास से तिरंगा उतारने के केस में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.