नई दिल्ली: अयोध्या में आयोजित होने वाले राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमिपूजन के कार्यक्रम की तैयारियां समस्त भारतवर्ष में देखने को मिल रही है. भारत के हर हिस्से में उतना ही जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है, जितना अयोध्या में बना हुआ है. दिल्ली में भी लोग इस दिन को लेकर बेहद ही उत्साहित नजर आ रहे हैं.
भूमिपूजन का देशभर में उल्लास
5 अगस्त को समस्त भारतवासियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिवस माना जा रहा है. वजह भारतवासियों का सालों पुराना सपना साकार होने जा रहा है. आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में राम जन्म भूमि के निर्माण को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमिपूजन करेंगे. 5 अगस्त को राम मंदिर के निर्माण को लेकर होने वाले भूमिपूजन का देशभर में उल्लास देखने को मिल रहा है. देश के नागरिकों की खुशी का अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल हो रहा है. अयोध्या में होने वाले इस महापर्व की गूंज दिल्ली में भी देखने को मिल रही है. दिल्ली में भी तमाम लोग इस दिन को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.
दिल्ली का हर नागरिक दोगुना उत्साहित
इस बाबत जब दिल्लीवासियों का मूड जानने का प्रयास किया गया, तो उनकी खुशी साफ झलकती हुई नजर आई. अयोध्या की तरह दिल्ली में भी तमाम संगठनों के लोग और दिल्ली का हर नागरिक दोगुना उत्साहित नजर आ रहा है. दिल्ली के लोग भी 5 अगस्त को दिल्ली में महापर्व के रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं. दिल्लीवासियों का कहना है कि राम मंदिर का सालों पुराना सपना साकार होने जा रहा है. जिसके बाद जल्द ही अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण होगा. जिसकी शुरुआत 5 अगस्त को होने जा रही है. इसलिए सभी लोग इस दिन दिये जलाकर जश्न मनाएंगे.
इसमें कोई दो राय नहीं कि हर भारतीय का सालों पुराना सपना साकार होने जा रहा है. शायद इसी का परिणाम है कि अयोध्या में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की धूम समस्त भारतवर्ष में देखने को मिल रही है. इसी फेहरिस्त में दिल्ली में भी लोग खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.