नई दिल्लीः लॉकडाउन ने छोटे-छोटे दुकानदारों के काम-धंधे पूरी तरह से ठप कर दिया था, जिसकी वजह से इन लोगों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया. अब त्योहारों का सीजन आने पर इनमें कुछ उम्मीद जरूर जगी है. इन्हें लग रहा है कि लॉकडाउन के बाद अनलॉक में देवी-देवताओं की मूर्ति, दिवाली के दीये व अन्य सामान जरूर बिकेंगे.
तिमारपुर इलाके के जीटीबी नगर के पास ईटीवी भारत को दुकानदारों ने बताया कि लॉकडाउन छोटे-छोटे दुकानदारों के लिए समस्या बनकर आया और काम भी बुरी तरह प्रभावित हुए. लेकिन जिस तरह से धीरे-धीरे अब लोगों की लाइफ पटरी पर आ रही है, तो इन्हें भी उम्मीद है. उन्होंने बताया कि त्योहार को देखते हुए लोग जरूर सामान खरीदेंगे.
एनजीटी के फैसले से परेशान हैं दुकानदार
दिल्ली में मिट्टी के सामान बनाने पर एनजीटी द्वारा प्रतिबंध है और मिट्टी भी दूसरे इलाकों से लाई जाती है. ये लोग बाजार से महंगी दरों पर तैयार सामान खरीद कर लाते हैं और ग्राहकों को बेचते हैं. जो लोग बाहरी राज्यों से मिट्टी लाकर और सामान बनाकर बेचते हैं, उनकी मेहनत तो लगती है लेकिन मुनाफा भी कम मिलता है.
'दिवाली की तरह मजदूरों के घर भी हो रोशन'
दुकानदार उम्मीद लगा रहे हैं कि इस दिवाली ज्यादा से ज्यादा सामान बिके, जिससे मजदूरों का घर भी रोशन हो. साथ ही सभी का गुजारा भी ठीक-ठाक हो. दुकानदार बताते है कि करीब 8 महीने से बेरोजगार हैं, लेकिन ये त्योहार खुशियां लेकर जरूर आएगा.