ETV Bharat / state

Brutal murder in Delhi: साहिल को लेकर शाहबाद डेयरी में पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया, चाकू पर असमंजस बरकरार - शाहबाद मर्डर केस

दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में 16 साल की लड़की की नृशंस हत्या की कड़ियां जोड़ने के क्रम में पुलिस शातिर साहिल को लेकर सुबह चार बजे शाहबाद डेयरी इलाके में पहुंची और सीन रीक्रिएट किया. हालांकि, अभी भी चाकू पर असमंजस बरकरार है. वह भ्रामक बातें बता रहा है. पढ़िये पूरी रिपोर्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 31, 2023, 1:48 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली ही नहीं, बल्कि समूचे देश को दहलाने वाले शाहबाद डेयरी मर्डर केस का पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया. उस इलाके में, जहां 16 साल की लड़की का बेरहमी से कत्ल हुआ था, आरोपी साहिल खान को लेकर बुधवार की सुबह 4:00 बजे पुलिस टीम पहुंची और उससे वारदात वाली रात की एक-एक बात पूछी. साथ ही उसकी तस्दीक कराई. पुलिस ने साहिल से उस जगह के बारे में भी पूछा, जहां वह हत्या से पहले अपने दोस्त आकाश के साथ खड़ा था. इस क्रम में अभी भी चाकू पर असमंजस बरकरार है.

क्यों कराया सीन रीक्रिएटः

दरअसल, मामला संवेदनशील होने के कारण आरोपी की जान को भी खतरा हो सकता है, इसलिए पुलिस ने सुबह 4:00 बजे का समय सीन रीक्रिएट करने के लिए चुना. सीन रीक्रिएट करना बड़ी आपराधिक वारदात की जांच का एक अहम हिस्सा होता है, जिसमें पुलिस को उससे संबंधित सभी पहलुओं के बारे में बारीकी से समझने का मौका मिलता है. ट्रायल के दौरान सुनवाई में भी इसे अहम सुबूत माना जाता है.

अभी तक नहीं मिला चाकूः
नाबालिक लड़की की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ती प्रतीत हो रही है. हालांकि, पुलिस को अभी हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू नहीं मिला है, जिसके बारे में साहिल बार-बार बयान बदल रहा है. कभी वह कहता है कि उसने रिठाला के पार्क में चाकू को फेंका तो कभी कहता है कि शाहबाद डेयरी इलाके के जंगल में. अभी तक पुलिस उसकी बताई गई तीन जगहों पर उसे ले जा चुकी है, लेकिन कहीं से भी चाकू बरामद नहीं हो पाया. पुलिस को इस बात से भी उसके शातिर अपराधी होने का अंदाजा लग रहा है क्योंकि हथियार की बरामदगी सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाती है.
आरोपी ने पुलिस को अभी तक यह भी ठीक ठीक नहीं बताया कि उसने चाकू कहां से खरीदा. एक बार उसने कहा था कि स्थानीय मार्केट से खरीदा था, लेकिन अगले दिन बताया कि उसने हरिद्वार से चाकू खरीदा था. सही बात क्या है, वह अभी तक नहीं पता चल सकी है.

यह भी पढ़ेंः शाहबाद डेयरी से परिवार समेत भगाया गया था आरोपी साहिल, तब भी लड़की का पीछा करना नहीं छोड़ा

नई दिल्ली: दिल्ली ही नहीं, बल्कि समूचे देश को दहलाने वाले शाहबाद डेयरी मर्डर केस का पुलिस ने सीन रीक्रिएट किया. उस इलाके में, जहां 16 साल की लड़की का बेरहमी से कत्ल हुआ था, आरोपी साहिल खान को लेकर बुधवार की सुबह 4:00 बजे पुलिस टीम पहुंची और उससे वारदात वाली रात की एक-एक बात पूछी. साथ ही उसकी तस्दीक कराई. पुलिस ने साहिल से उस जगह के बारे में भी पूछा, जहां वह हत्या से पहले अपने दोस्त आकाश के साथ खड़ा था. इस क्रम में अभी भी चाकू पर असमंजस बरकरार है.

क्यों कराया सीन रीक्रिएटः

दरअसल, मामला संवेदनशील होने के कारण आरोपी की जान को भी खतरा हो सकता है, इसलिए पुलिस ने सुबह 4:00 बजे का समय सीन रीक्रिएट करने के लिए चुना. सीन रीक्रिएट करना बड़ी आपराधिक वारदात की जांच का एक अहम हिस्सा होता है, जिसमें पुलिस को उससे संबंधित सभी पहलुओं के बारे में बारीकी से समझने का मौका मिलता है. ट्रायल के दौरान सुनवाई में भी इसे अहम सुबूत माना जाता है.

अभी तक नहीं मिला चाकूः
नाबालिक लड़की की नृशंस हत्या के मामले में पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ती प्रतीत हो रही है. हालांकि, पुलिस को अभी हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू नहीं मिला है, जिसके बारे में साहिल बार-बार बयान बदल रहा है. कभी वह कहता है कि उसने रिठाला के पार्क में चाकू को फेंका तो कभी कहता है कि शाहबाद डेयरी इलाके के जंगल में. अभी तक पुलिस उसकी बताई गई तीन जगहों पर उसे ले जा चुकी है, लेकिन कहीं से भी चाकू बरामद नहीं हो पाया. पुलिस को इस बात से भी उसके शातिर अपराधी होने का अंदाजा लग रहा है क्योंकि हथियार की बरामदगी सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाती है.
आरोपी ने पुलिस को अभी तक यह भी ठीक ठीक नहीं बताया कि उसने चाकू कहां से खरीदा. एक बार उसने कहा था कि स्थानीय मार्केट से खरीदा था, लेकिन अगले दिन बताया कि उसने हरिद्वार से चाकू खरीदा था. सही बात क्या है, वह अभी तक नहीं पता चल सकी है.

यह भी पढ़ेंः शाहबाद डेयरी से परिवार समेत भगाया गया था आरोपी साहिल, तब भी लड़की का पीछा करना नहीं छोड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.