नई दिल्ली: उत्तरी जिले के सदर बाजार इलाके से चार बच्चों के अचानक से गुम होने से खलबली मच गई है. गायब हुए बच्चों में तीन लड़कियां और एक लड़का शामिल था. बच्चों के गायब होने की सूचना सदर बाजार थाना पुलिस को दी गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों ने जिले की सदर बाजार व बाड़ा हिंदू राव थाना सहित कई पुलिस टीमों का गठन कर बच्चों को ढूंढने की जिम्मेदारी दी गई.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, गुरुवार सुबह सदर बाजार थाना पुलिस को इलाके से एक साथ चार बच्चों के अचानक से गायब होने की सूचना पुलिस टीम को मिली. इसकी जानकारी तुरंत ही उच्च पुलिस अधिकारियों के साथ साझा की गई. मामले कि गंभीरता को देखते हुए सदर बाजार व बाड़ा हिंदू राव थाना सहित कई पुलिस टीम का गठन कर बच्चों के तलाश अभियान को शुरू किया गया.
इसके बाद पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की जांच करने के साथ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की. इस दौरान जांच टीम में शामिल एएसआई भंबू राम, सिपाही प्रकाश और महिला सिपाही शारदा को सीसीटीवी की एक फुटेज में चार बच्चे एक साथ जाते दिखाई दिए. जब फुटेज में जगह की पहचान की गई, तो इनकी लोकेशन आजाद मार्केट के पुल मिठाई पर नजर आई.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में 3 दिन में 7 गुम हुए बच्चों को पुलिस ने परिवारों से मिलवाया
यह इलाका बाड़ा हिंदू राव थाने के अंतर्गत आता है, पुलिस टीम ने लोकेशन पर पहुंचकर बच्चों की सीसीटीवी वीडियो आसपास के रेहड़ी पटरी वालों को दिखाकर बच्चों को खोज निकाला. चारों बच्चों के मिलने के बाद उन्हें परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इससे बच्चों के परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने राहत की सांस ली.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में 11 आईपीएस किए गए इधर से उधर, श्वेता चौहान को डीसीपी एडमिनिस्ट्रेशन की जिम्मेदारी