ETV Bharat / state

8 Accused Arrested: पहले मनाया साथी का जन्मदिन फिर दिया लूट को अंजाम, पुलिस ने 8 को पकड़ा, 1 फरार

दिल्ली में पुलिस ने लूट और स्नैचिंग करने वाले 8 आरोपियों को पकड़ा है, जिनमें 3 आरोपी नाबालिग हैं. पुलिस ने बताया कि इनमें से एक नेशनल लेवल का वॉलिबॉल खिलाड़ी भी है.

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 10:03 AM IST

Police caught 8 accused of robbery in timarpur
Police caught 8 accused of robbery in timarpur

नई दिल्ली: राजधानी के उत्तरी जिले की तिमारपुर थाना पुलिस ने रॉबरी के मामले में तीन नाबालिग सहित 8 आरोपियों को पकड़ा है. ये लोग इलाके में सिलसिलेवार तरीके से रॉबरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों ने पहले अपने साथी सौरभ का जन्मदिन मनाया, उसके बाद रात में लोगों को निशाना बनाते हुए मोबाइल और नगदी लूट की वारदात को अंजाम दिया. ये डीयू मेट्रो स्टेशन इलाके के आसपास लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से एक आरोपी की पहचान की. इसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गैंग के सभी आरोपियों को पकड़ लिया, जिसमें 3 नाबालिग भी शामिल है. इसमें एक आरोपी राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल खिलाड़ी भी है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, 11 और 12 मार्च के बाद तिमारपुर थाने की पीसीआर वैन को कॉल मिली कि कुछ लड़कों ने इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद पीसीआर टीम मौके पर पहुंची तो शिकायतकर्ता जतिन ने बताया कि वह विजय नगर इलाके में रहता है और दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर रहा है. वह अपनी दो महिला मित्रों को छोड़ने के बाद घर वापस जा रहा था. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार 9 लड़कों ने उसे घेर लिया और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर तिमारपुर थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 393, 356, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी व एसएचओ तिमारपुर की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने आरोपों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें आरोपों की बाइक के लास्ट 4 नंबर ट्रेस हुए. इसके आधार पर पुलिस टीम ने 850 से ज्यादा मोटरसाइकिल नंबरों की पहचान की. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 50 बाइकों के नंबर को शॉर्टलिस्ट किया और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जहांगीरपुरी, वजीरपुर, भलस्वा, मुखर्जी नगर और आजादपुर इलाके में बाइकों की तलाश की. साथ ही आसपास के लोगों से नंबर के आधार पर बाइक की पहचान कराई गई. इस दौरान पुलिस टीम को वजीरपुर इलाके में बाइक मिली जिसकी पुलिस को तलाश थी. इसपर पुलिस ने वजीरपुर इलाके से आर्यन नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते पुलिस ने वारदात में शामिल 8 आरोपियों को पकड़ लिया गया लेकिन एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया.

यह भी पढ़ें-मंगोलपुरी के गैंबलिंग अड्डे पर स्पेशल स्टाफ ने मारा छापा, 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि, आरोपियों ने पहले अपने एक साथी का जन्मदिन मनाया और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. ये सभी वजीरपुर इलाके के ही रहने वाले हैं. इसमें एक आरोपी आयुष राष्ट्रीय स्तर पर किक वॉलीबॉल का प्लेयर है और वह प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए थाईलैंड जाने वाला था. फिलहाल उत्तरी जिला पुलिस ने जिन आरिपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम सौरभ (18), मनीष पाल (19), शिव प्रकाश (18), रोशन 19 ओर आयुष (19) हैं. पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल बरामद की है जो आरोपियों के पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है.

यह भी पढ़ें-2 Accused Arrested In Theft Case: दिन में रेकी कर रात में चोरी करने वाले 2 चोर चढ़ें पुलिस के हत्थे

नई दिल्ली: राजधानी के उत्तरी जिले की तिमारपुर थाना पुलिस ने रॉबरी के मामले में तीन नाबालिग सहित 8 आरोपियों को पकड़ा है. ये लोग इलाके में सिलसिलेवार तरीके से रॉबरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों ने पहले अपने साथी सौरभ का जन्मदिन मनाया, उसके बाद रात में लोगों को निशाना बनाते हुए मोबाइल और नगदी लूट की वारदात को अंजाम दिया. ये डीयू मेट्रो स्टेशन इलाके के आसपास लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से एक आरोपी की पहचान की. इसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए गैंग के सभी आरोपियों को पकड़ लिया, जिसमें 3 नाबालिग भी शामिल है. इसमें एक आरोपी राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल खिलाड़ी भी है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि, 11 और 12 मार्च के बाद तिमारपुर थाने की पीसीआर वैन को कॉल मिली कि कुछ लड़कों ने इलाके में स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद पीसीआर टीम मौके पर पहुंची तो शिकायतकर्ता जतिन ने बताया कि वह विजय नगर इलाके में रहता है और दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कर रहा है. वह अपनी दो महिला मित्रों को छोड़ने के बाद घर वापस जा रहा था. इसी दौरान तीन बाइक पर सवार 9 लड़कों ने उसे घेर लिया और स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पीड़ित की शिकायत के आधार पर तिमारपुर थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 393, 356, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

इसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए एसीपी व एसएचओ तिमारपुर की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने आरोपों की पहचान के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें आरोपों की बाइक के लास्ट 4 नंबर ट्रेस हुए. इसके आधार पर पुलिस टीम ने 850 से ज्यादा मोटरसाइकिल नंबरों की पहचान की. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 50 बाइकों के नंबर को शॉर्टलिस्ट किया और रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जहांगीरपुरी, वजीरपुर, भलस्वा, मुखर्जी नगर और आजादपुर इलाके में बाइकों की तलाश की. साथ ही आसपास के लोगों से नंबर के आधार पर बाइक की पहचान कराई गई. इस दौरान पुलिस टीम को वजीरपुर इलाके में बाइक मिली जिसकी पुलिस को तलाश थी. इसपर पुलिस ने वजीरपुर इलाके से आर्यन नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया, जिसके बाद मामले में कार्रवाई करते पुलिस ने वारदात में शामिल 8 आरोपियों को पकड़ लिया गया लेकिन एक आरोपी भागने में कामयाब हो गया.

यह भी पढ़ें-मंगोलपुरी के गैंबलिंग अड्डे पर स्पेशल स्टाफ ने मारा छापा, 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

डीसीपी ने बताया कि, आरोपियों ने पहले अपने एक साथी का जन्मदिन मनाया और उसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया. ये सभी वजीरपुर इलाके के ही रहने वाले हैं. इसमें एक आरोपी आयुष राष्ट्रीय स्तर पर किक वॉलीबॉल का प्लेयर है और वह प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए थाईलैंड जाने वाला था. फिलहाल उत्तरी जिला पुलिस ने जिन आरिपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम सौरभ (18), मनीष पाल (19), शिव प्रकाश (18), रोशन 19 ओर आयुष (19) हैं. पुलिस ने इनके पास से तीन मोबाइल फोन व मोटरसाइकिल बरामद की है जो आरोपियों के पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है.

यह भी पढ़ें-2 Accused Arrested In Theft Case: दिन में रेकी कर रात में चोरी करने वाले 2 चोर चढ़ें पुलिस के हत्थे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.